सड़क हादसे में जिम ट्रेनर की मौत : बाइक से घर आते समय कार ने मारी टक्कर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बाइक से घर आते समय कार ने मारी टक्कर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
UPT | मृतक जिम ट्रेनर का फोटो

Oct 30, 2024 22:37

यूपी के बरेली में दीपावली के त्योहार पर एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस हादसे के चलते परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक जिम ट्रेनर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Oct 30, 2024 22:37

Bareilly News : यूपी के बरेली में दीपावली के त्योहार पर एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस हादसे के चलते परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक जिम ट्रेनर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के मिनी बाईपास पर स्थित विपिन अस्पताल के सामने एक कार ने जिम ट्रेनर की बाइक को टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिम ट्रेनर ने तोड़ा दम
शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सुरखा बानखाना मोहल्ले के निवासी जिम ट्रेनर रविंद्र कुमार (27 वर्ष) बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक कार ने मिनी बाईपास पर निजी अस्पताल के सामने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खुशियां मातम में बदलीं
जिम ट्रेनर रविंद्र कुमार के परिवार में दीपावली को लेकर काफी खुशियां थीं। सभी सदस्य खुश थे और कई दिनों से बाजार में शॉपिंग कर रहे थे। लेकिन दीपावली के दिन परिवार में मौत ने कोहराम मचा दिया। मृतक की मां, गीता देवी, का रो-रोकर बुरा हाल है। रविंद्र दो भाइयों में सबसे छोटे थे और जिम में कोच (ट्रेनर) के रूप में काम करते थे। मृतक के परिजनों ने कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

Also Read