Domino's ने यह क्या कर डाला : बरेली में वेजिटेरियन युवक को दे डाला नॉनवेज पिज़्जा, फिर जो हुआ...

बरेली में वेजिटेरियन युवक को दे डाला नॉनवेज पिज़्जा, फिर जो हुआ...
UPT | बरेली में डोमिनोज़ की लापरवाही

Jan 04, 2025 11:07

बरेली में एक शाकाहारी (वेजिटेरियन) युवक को डोमिनोज ने नॉन-वेज (मांसाहारी) पिज्जा दे दिया। जिसके चलते जमकर हंगामा हुआ। युवक ने नॉन वेज पिज्जा परोसे जाने की घटना को लेकर शहर की इज्जतनगर थाना पुलिस से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Jan 04, 2025 11:07

Bareilly News : यूपी के बरेली में एक शाकाहारी (वेजिटेरियन) युवक को डोमिनोज ने नॉन-वेज (मांसाहारी) पिज्जा दे दिया। जिसके चलते जमकर हंगामा हुआ। युवक ने नॉन वेज पिज्जा परोसे जाने की घटना को लेकर शहर की इज्जतनगर थाना पुलिस से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मगर, इस घटना से डोमिनोज की प्रामाणिकता पर गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं। इससे पहले भी शहर की बारादरी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक होटल में वेजिटेरियन बीडीए के पूर्व अफसर को नॉन वेज सूप देने पर हंगामा हुआ था। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी। इस मामले में भी जांच चल रही है। 

लखन शर्मा को दिया नॉन वेज पिज्जा
इस घटना के बाद बरेली में डोमिनोज सवालों के घेरे में आ गया है। शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर निवासी लखन शर्मा ने मीडिया को बताया कि उसने शाकाहारी पिज्जा का ऑर्डर किया था। मगर, उसे मांसाहारी पिज्जा दे दिया गया। उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही। हालांकि, पिज्जा पर वेज का स्टीकर लगा होने की बात सामने आई है। मगर, लखन शर्मा को खाने के बाद पता चला कि यह नॉन-वेज है।

डोमिनोज के कर्मचारियों ने मांगी माफी
इस मामले में युवक ने शिकायत की, तो डोमिनोज के कर्मचारियों ने युवक से माफी मांगी। मगर, इसके बाद भी युवक नहीं माना। उन्होंने कहा कि वेज स्टीकर लगाकर नॉन-वेज पिज्जा परोसना केवल गलती नहीं है। यह जानबूझकर लापरवाही की गई है। लखन शर्मा ने कहा कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि यह केवल एक गलती नहीं है, बल्कि उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। इसके साथ ही डोमिनोज के मालिक ने मामले को दबाने के लिए उन्हें प्रलोभन देने की भी बात की। उन्होंने इसे ठुकरा दिया और कहा कि वे न्याय के लिए लड़ेंगे।

Also Read

खेत से आवारा पशुओं को भगाने गया छात्र ट्रेन की चपेट में आया, मौके पर मौत

7 Jan 2025 06:37 PM

बरेली Bareilly News : खेत से आवारा पशुओं को भगाने गया छात्र ट्रेन की चपेट में आया, मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में आवारा पशुओं की समस्या ने एक और जान ले ली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रसुइया गांव में 12 वर्षीय छात्र अंश यादव की हादसे में मौत हो गई। अंश अपने खेत से आवारा पशुओं को भगाने गया था... और पढ़ें