बरेली में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। जिसके चलते पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर (मुकदमा) दर्ज किया है। यह विवाद मामूली कहासूनी से शुरू हुआ था। इसके बाद जमकर मारपीट हुई। मगर, बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां गुरुवार सुबह इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।
बरेली में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या का आरोप : इलाज के दौरान गई जान, दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला
Jan 16, 2025 11:49
Jan 16, 2025 11:49
बाउंड्री के ऊपर फाइबर सीट डालने से शुरू हुआ विवाद
शहर की बारादरी कोतवाली थाना क्षेत्र के नीलकंठ कालोनी निवासी हरबंश लाल (79 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक हरबंस लाल का बेटा हेमंत लाल अपनी बाउंड्री के ऊपर फाइबर शीट लगवा रहा था।इसको लेकर पड़ोसी सगीर अहमद ने मना किया। मगर, दोनों के बीच बहस हो गई। यह बहस कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। इस विवाद के बाद बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई। उनको अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया गया। यहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आ रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
आरोपियों के परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग मौके पर नहीं थे। उनसे कहासुनी नहीं हुई और न मारपीट। वह बुजुर्ग हैं। काफी समय से बीमार थे। जिसके चलते मौत हो गई। मगर, पीड़ित पक्ष ने पीट पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही आरोपी सगीर अहमद और इमरान के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मगर, यह हत्या है या बीमारी से मौत हुई है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।
Also Read
17 Jan 2025 06:56 PM
बरेली शहर के पाश इलाके सिविल लाइंस स्थित प्रभा टॉकीज (सिनेमाघर) के पास शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी है। यहां पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में मौसेरे भाई ने अपने भाई को पेट में गोली मार दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार... और पढ़ें