बरेली में बिजली आपूर्ति की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है। यहां शहर से लेकर देहात तक में लगातार विद्युत कटौती ने उपभोक्ताओं (लोगों) की परेशानियां बढ़ा दी हैं। हर दिन 16 घंटे तक की बिजली कटौती ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। ठंड के मौसम में बिजली न होने से लोग बेहद परेशान हैं।
बरेली में बिजली आपूर्ति बदहाल : 16 घंटे की विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान, शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ समाधान
Jan 16, 2025 11:46
Jan 16, 2025 11:46
बिजली विभाग में शिकायतों पर कोई असर नहीं
शहर से लेकर देहात तक के उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग से कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने पर केवल आश्वासन मिलता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं हो रहा। कई इलाकों में शिकायतों के बावजूद बिजली ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत या लाइन सुधार का कार्य नहीं हुआ है। बिजली आपूर्ति ठप होने पर तमाम लोगों ने यूपीपीसीएल की हेल्पलाइन पर भी शिकायत की। मगर, स्थानीय स्तर पर कोई समाधान नहीं निकला।
बिजली कटौती ने ठंड में बढ़ाई दिक्कत
बरेली में काफी ठंड पड़ रही है। यहां के लोगों को बिजली आपूर्ति न होने से ठंडे पानी से नहाना पड़ रहा है। घरों में अंधेरा है। गीजर, टीवी से लेकर अन्य उपकरण भी नहीं चल पा रहे हैं। इसके साथ ही पानी आपूर्ति भी ठप है। इसके अलावा लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण छोटे व्यापारियों और उद्योगों को नुकसान हो रहा है। छोटे उद्योग जहां पूरी तरह ठप हो चुके हैं, तो वहीं बड़े उद्योग डीजल जनरेटर के सहारे काम चला रहे हैं। इससे उत्पादन लागत में इजाफा हो रहा है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे।
Also Read
17 Jan 2025 06:56 PM
बरेली शहर के पाश इलाके सिविल लाइंस स्थित प्रभा टॉकीज (सिनेमाघर) के पास शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी है। यहां पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में मौसेरे भाई ने अपने भाई को पेट में गोली मार दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार... और पढ़ें