बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग ने कुछ लोगों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित बुजुर्ग ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। एसएसपी ने संबंधित थाना क्षेत्र पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
Bareilly News : फर्जी दस्तावेज तैयार कर बुजुर्ग की जमीन पर किया कब्जा, विरोध करने पर पीटा
Jan 18, 2024 20:04
Jan 18, 2024 20:04
Bareilly News : बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग ने कुछ लोगों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित बुजुर्ग ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। एसएसपी ने संबंधित थाना क्षेत्र पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
घर-दुकान को खाली प्लॉट दिखाकर कराया बैनामा
पुलिस को दी शिकायत में थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव रिछोला चौधरी निवासी नौशेर बख्श ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 1989 में नौशेर बख्श, और उनके भाई बाबू बख्श ने थाना नवाबगंज के गांव टाह निवासी अब्दुल गनी उर्फ अहमद नबी से चकबंदी के दौरान उनके मालिकाना खेत संख्या 230/2 840 वर्ग गज की जमीन खरीदी, जो बाद में तरमीम होकर गांटा संख्या 697 हो गया। इसके बाद नौशेर बख्श ने अपनें हिस्से की 420 वर्ग जमीन पर पांच दुकान, और एक मकान का निर्माण कराया। नौशेर ने दो दुकान, और मकान बना लिया। मकान अपनें बड़े बेटे असगर अली कों रहने को दे दिया, बाकी दुकाने किराए पर उठा दी। इस बीच नौशेर के भाई बाबू बख्श ने 2023 में एक सिविल वाद में नबी अहमद, और रहीस के खिलाफ प्रस्तुत किया इसमें अमीन कमीशन की रिपोर्ट में नौशेर का मकान दर्शाया गया। इस बीच नौशेर के बेटे असगर ने संपत्ति के पूर्व मालिक अहमद नबी के पुत्र, और बैनामे के गवाह नईमुद्दीन, मोहम्मद इमरान को अपने साथ मिलाकर घर- दुकान को खाली प्लाट दिखाकर उसका बैनामा करा लिया। जब नौशेर ने इसका विरोध किया तो अली असगर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।
सुनवाई न होने पर एसएसपी से लगाई गुहार
उन्होंने इसकी शिकायत नवाबगंज थाने में भी की। शिकायत पर सुनवाई न होने पर उन्होंने एसएसपी दरबार में इंसाफ की गुहार लगाई। एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
Also Read
8 Nov 2024 09:09 PM
यूपी सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय निषाद शुक्रवार को जिले के दौरे पर आए थे। मगर, विभागीय मीटिंग के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उनके प्रोटोकॉल के तहत मौके पर मौजूद चिकित्सा टीम ने तुरंत स्वास्थ्य और हृदय की जांच की। इसके बाद उन्ह... और पढ़ें