बरेली में स्कूल से लौट रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत : वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस, परिवार में मचा कोहराम

वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस, परिवार में मचा कोहराम
फ़ाइल फोटो | सड़क हादसा।

Sep 04, 2024 09:21

बरेली देहात के आंवला में मंगलवार शाम स्कूल से घर वापस आ रही एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी की।

Sep 04, 2024 09:21

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली देहात के आंवला में मंगलवार शाम स्कूल से घर वापस आ रही एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी की। मगर, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों के समझाने पर छात्रा के परिजन रात में पोस्टमार्टम को तैयार हुए। इसके बाद देर रात शव को बरेली भेजा गया है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
बरेली देहात की आंवला कोतवाली थाना क्षेत्र के पालमपुर गौटिया निवासी काजल (9 वर्ष) कनगांव के एक प्राइवेट विद्यालय में पढ़ती थी। मृतक छात्रा के पिता देशराज ने बताया कि छुट्टी होने के बाद घर के लिए वापस आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको गंभीर हालत में आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर इलाज को लाया गया।डॉक्टरों ने छात्रा का परीक्षण किया। मगर, तब तक छात्रा की मौत हो गई थी। 

पढ़ने में तेज थी छात्रा 
छात्रा पढ़ाई में काफी तेज थी। वह हर दिन समय से स्कूल जाती थी। डाक्टर के मृत घोषित करने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजने की हादसे के बाद रोते बिलखते परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर की। मृतक छात्रा के परिजनों को रिश्तेदारों ने समझाया, तो परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। इसके बाद पुलिस ने मृतक छात्रा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Also Read

डेयरी कॉलेज में एबीवीपी का विरोध-प्रदर्शन, चीफ प्रॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

12 Sep 2024 07:17 PM

बरेली Bareilly News : डेयरी कॉलेज में एबीवीपी का विरोध-प्रदर्शन, चीफ प्रॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

बरेली में स्थित बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर हंगामा किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चीफ प्रॉक्टर की कुर्सी पर लापता का नोटिस भी चस्पा कर दिया। और पढ़ें