फाइनेंस कंपनी के गुर्गों की गुंडई : श्रद्धालुओं को गाड़ी से खींचकर पीटा, मदद को चीखती रहीं महिलाएं, जानें फिर क्या हुआ...

श्रद्धालुओं को गाड़ी से खींचकर पीटा, मदद को चीखती रहीं महिलाएं, जानें फिर क्या हुआ...
UPT | मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nov 25, 2024 19:28

बरेली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं पर हमला किया। यह घटना तब हुई, जब गाड़ी में सवार श्रद्धालु बरेली देहात के आंवला में स्थित मनौना धाम धार्मिक स्थल की ओर जा रहे थे। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने कथित तौर पर गाड़ी रुकवाई।

Nov 25, 2024 19:28

Bareilly News : यूपी के बरेली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं पर हमला किया। यह घटना तब हुई, जब गाड़ी में सवार श्रद्धालु बरेली देहात के आंवला में स्थित मनौना धाम धार्मिक स्थल की ओर जा रहे थे। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने कथित तौर पर गाड़ी रुकवाई। इसके बाद बीच सड़क पर श्रद्धालुओं को कार से खींचना शुरू कर दिया। उनके विरोध करने पर मारपीट का भी आरोप है। इससे सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके चलते रोड पर जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधे घंटे बाद जाम खुलवा दिया। वाहन मालिक ने फाइनेंस कंपनी के लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। इस घटना का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

फाइनेंस की किस्त जमा न करने पर हंगामा
बरेली देहात के फरीदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के रायपुर हंस गांव निवासी गाड़ी मालिक वीर प्रताप सिंह ने बताया कि वह लोडर गाड़ी से गांव के लोगों को लेकर मनौना धाम पर दर्शन करने जा रहा था। इसी दौरान आंवला के रामनगर रोड पर कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी रोक ली। उससे कागज मांगने लगे। पूछने पर वह लोग गाली देते हुए उसे मारपीट करने लगे। उन्होंने बताया कि गाड़ी की किस्त जमा न करने पर मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। 

महिलाओं की चीख पुकार सुनकर की मदद
घटना के दौरान महिलाओं ने मदद को चीख पुकार मचाई। वह मदद को गुहार लगाती रहीं, लेकिन आरोपियों ने किसी पर भी दया नहीं दिखाई। बताया जा रहा है कि इस विवाद का कारण लोन की किश्तों की चूक थी। जिसके चलते फाइनेंस कंपनी ने जबरदस्ती गाड़ी पर कब्जा करने की कोशिश की। घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही आरोपियों की पहचान के लिए कार्रवाई कर रही है।

Also Read

RSS नेता ने संभल हिंसा के लिए विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार, कहा- 'हिंदुस्तान दंगों से नहीं, कानून से चलेगा'

25 Nov 2024 07:44 PM

बरेली Bareilly News : RSS नेता ने संभल हिंसा के लिए विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार, कहा- 'हिंदुस्तान दंगों से नहीं, कानून से चलेगा'

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के भारतीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक डॉ. इंद्रेश कुमार ने बरेली में संभल हिंसा को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। और पढ़ें