बरेली में सोमवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खान के निर्देश पर पार्टी के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं और संभल में मुसलमानों पर जुल्म ज्यादती के विरोध में प्रर्दशन किया। उन्होंने कड़ी निंदा कर भारत सरकार से बांग्लादेश जाने की अनुमति मांगी है।
बरेली में आईएमसी का प्रदर्शन : बोले-बांग्लादेश में हिंदू और संभल में मुसलमानों पर बंद हो ज्यादती, राजनयिक संबंध खत्म करने की मांग
Dec 23, 2024 20:00
Dec 23, 2024 20:00
वर्तमान अधिकारियों को हटाकर न्यायिक जांच की मांग
संभल हिंसा के बाद पैदा हुए माहौल पर भी आईएमसी पदाधिकारियों ने एतराज जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि संभल में पुलिस मुसलमानों पर जुल्म ढा रही है। इसकी आईएमसी कड़े शब्दों में निंदा करती है। इसके साथ ही वर्तमान अधिकारियों को हटाकर न्यायिक जांच कराने की मांग राष्ट्रपति से की गई। भारत में मुसलमानों के खिलाफ हो रहे अन्याय पर भी चिंता व्यक्त की।
सरकार पर लगाए आरोप
उन्होंने कहा कि भारत में सरकार ने मुसलमानों के खिलाफ एक तरह से जंग का ऐलान कर दिया है। अदालतों पर सरकार के दबाव में फैसले देने का आरोप लगाया। इससे पहले मौलाना तौकीर रज़ा ने अजमेर दरगाह विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि खुदाई करने से कुछ न कुछ अवशेष मिलेंगे, लेकिन सवाल यह है कि इससे देश को क्या लाभ या हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि असल मकसद किसी पुराने मंदिर को ढूंढना नहीं, बल्कि अपनी पहचान बनाना है, जो देश के लिए नुकसानदायक है। इस दौरान नदीम खान, साजिद सकलैनी, अनीस सकलैनी, सैयद रेहान अली, अफजाल बेग, हाफिज शराफत, चौधरी राशिद खान, हाजी साजिद, रुखसार खां आदि मौजूद रहे।
Also Read
23 Dec 2024 08:47 PM
यूपी के बरेली की नगर पंचायत देवरनियां के चेयरमैन के खिलाफ सभासदों ने बगावत शुरू कर दी है। नगर पंचायत के 13 में से आठ सभासद चेयरमैन के खिलाफ... और पढ़ें