दुखद हादसा : बरेली में पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जानें पूरा मामला

बरेली में पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जानें पूरा मामला
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 20, 2025 18:53

बरेली में एक महिला की पति से मामूली बात पर कहासुनी हो गई। इससे खफा महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। उसका सिर शरीर से अलग हो गया। हादसे के बाद मुरादाबाद रेलवे कंट्रोल रूम ने ट्रेनों का संचालन रोक दिया। इसके बाद लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) का मेडीकल कराकर ट्रैक से शव हटाया, तब ट्रेन संचालन शुरू हो सका। मगर, इस हादसे की सूचना के बाद पति ने भी जान देने की कोशिश की।

Jan 20, 2025 18:53

Bareilly News : यूपी के बरेली में एक महिला की पति से मामूली बात पर कहासुनी हो गई। इससे खफा महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। उसका सिर शरीर से अलग हो गया। हादसे के बाद मुरादाबाद रेलवे कंट्रोल रूम ने ट्रेनों का संचालन रोक दिया। इसके बाद लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) का मेडीकल कराकर ट्रैक से शव हटाया, तब ट्रेन संचालन शुरू हो सका। मगर, इस हादसे की सूचना के बाद पति ने भी जान देने की कोशिश की। मगर, पुलिस ने बचा लिया। बताया जाता है कि दोनों पति पत्नी एक रिश्तेदारी में जा रहे थे। मगर, रास्ते में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके चलते महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

पति के साथ जा रही थी रिश्तेदारी में
बरेली शहर के कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी पुत्तूलाल अपनी पत्नी सोमवती के साथ शाहजहांपुर में स्थित एक रिश्तेदारी में जा रही थी। मगर, बरेली देहात के फतेहगंज पूर्वी बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पति के साथ बात कर रही सोमवती (50 वर्ष) ने अचानक ट्रैक पर गुजरी मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। पल भर के अंदर पत्नी को लाश में तब्दील होते देख पति स्तब्ध (हतप्रभ) रह गया। गांव के लोगों के मुताबिक पति-पत्नी अपनी पारिवारिक परिस्थितियों से परेशान थे। परिजनों ने बताया कि वह रिश्तेदारी में जाते समय ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उनकी मौत हो गई।मगर, शरीर धड़ से अलग हो गया।

ट्रेनों का संचालन हुआ बंद
पुत्तूलाल और उनकी पत्नी सोमवती रेलवे ट्रैक किनारे बैठकर बात कर रहे थे। इसी बीच शाहजहांपुर की ओर से मालगाड़ी आई, तो सोमवती अचानक उसके आगे कूद गई। मालगाड़ी की चपेट में आकर पल भर में सोमवती का सिर धड़ से अलग हो गया।पुत्तूलाल कुछ देर के लिए बेसुध हो गए। इस मामले में पोस्टमार्टम पर मौजूद मृतका के परिजनों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन का ध्यान नहीं दिया। इस वजह से वह मालगाड़ी की चपेट में आ गईं। जिसके चलते ट्रेनों का संचालन काफी देर तक बंद रहा। इसके साथ ही पति ने भी ट्रेन के आगे कूदने की कोशिश की।

बेसुध हुआ पति
हादसे के बाद पुलिस ने पति से पूछताछ की, तब वह कुछ बोल नहीं पाए। उनके हाथ-पैर भी कांपने लगे। एक और ट्रेन गुजरी, तो उन्होंने भी उसके आगे दौड़ने की कोशिश की। काफी देर बाद होश हवास में आए। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर के महमूदापुर गांव में रिश्तेदारी में जा रहे थे। वहां कोई आग से झुलस गया था। इसी बीच रास्ते में अचानक पत्नी ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, उन्होंने गुजरने के दौरान हादसा होने की बात कही है।

Also Read

पुलिस जनसंपर्क को सुदृढ़ करने के लिए एआई आधारित पहल

20 Jan 2025 08:54 PM

बरेली बरेली में एडीजी ने शुरू किया 'जारविस : पुलिस जनसंपर्क को सुदृढ़ करने के लिए एआई आधारित पहल

यूपी के बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रमित शर्मा ने पुलिस जनसंपर्क को सुदृढ़ करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित जनसंपर्क अधिकारी 'जारविस' (JARVIS) की शुरुआत की है। और पढ़ें