भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान परिषद (आईवीआरआई) के तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव में खेलकूद प्रतियोगिताएं और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। संस्थान के विवेकानंद सभागार में पूर्व सचिव मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के डॉ. तरुण श्रीधर ने पशु चिकित्सा पर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। उन्होंने एंटीबायोटिक प्रतिरोध समस्या के समाधान के लिए वन हेल्थ कार्यक्रम के उचित कार्यान्वयन को प्राथमिकता दी।
आईवीआराई स्थापना दिवस : डॉ. तरुण श्रीधर बोले-पशु चिकित्सक बेजुबान जानवरों का दर्द और भाषा समझते हैं
Dec 11, 2024 20:37
Dec 11, 2024 20:37
एशिया में आईवीआरआई ने फहराया परचम
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर त्रिवेणी दत्त ने कहा कि संस्थान को एशिया का गौरवमयी ऐतिहासिक संस्थान बनाने में पूर्व निदेशकों के साथ ही साथ वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान में 6 संयुक्त निदेशालय, दो क्षेत्रीय प्रमुख केंद्र और 19 शोध विभाग पशुधन की सेवा में लगे हुए हैं।
स्टूडेंट ने तैयार किए लजीज व्यंजन
संस्थान के वार्षिकोत्सव के दौरान विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अपने प्रदेशों के प्रसिद्ध स्वादिष्ट व्यंजनों को तैयार किया। इसका दर्शकों ने लुत्फ उठाया। तमिलनाडु, उड़ीसा, बिहार, उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खेल के मैदान में विद्यार्थियों और स्टाफ ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान आईवीआरआई के प्रमुख लोग मौजूद थे।
Also Read
26 Dec 2024 12:03 PM
पीलीभीत में एक अजीब घटना सामने आई, जिसमें तीन खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। घटना के बाद, कुछ नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने एक किसान को अपना शिकार बना लिया... और पढ़ें