बरेली में उर्स-ए-रजवी पर शहर में तीन दिन वाहनों की नो एंट्री : रूट डायवर्जन कल से लागू, जानें ट्रैफिक पुलिस का प्लान

रूट डायवर्जन कल से लागू, जानें ट्रैफिक पुलिस का प्लान
फ़ाइल फोटो | रूट डायवर्जन

Aug 28, 2024 09:37

बरेली में आला हजरत के उर्स-ए-रजवी को लेकर शहर में तीन दिन बड़े वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। एसपी ट्रैफिक ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। इसके साथ ही शहर में बैरियर लगाकर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। नो एंट्री में जाने पर गाड़ियों के चालान किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस का रूट डायवर्जन 29 अगस्त सुबह छह बजे से 31 अगस्त तक लागू रहेगा।

Aug 28, 2024 09:37

Bareilly News : यूपी के बरेली में आला हजरत के उर्स-ए-रजवी को लेकर शहर में तीन दिन बड़े वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। एसपी ट्रैफिक ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। इसके साथ ही शहर में बैरियर लगाकर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। नो एंट्री में जाने पर गाड़ियों के चालान किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस का रूट डायवर्जन 29 अगस्त सुबह छह बजे से 31 अगस्त तक लागू रहेगा। इस दौरान सभी प्रकार के भारी वाहन झुमका तिराहा, विल्वा पुल, विलयधाम, इन्वर्टिस तिराहा, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा से अंदर  शहर की तरफ आने पर प्रतिबंधित हैं। 
 
पुराने बस अड्डे से रोडवेज बस का संचालन बंद 
उर्स-ए-रजवी के दौरान शहर के पुराने बस अड्डे से चलने वाली रोडवेज बस सेटेलाइट बस अड्डे से चलेंगी। कोई भी बस पुराने बस अड्डे पर नहीं आएगी। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ वाली रोडवेज बसें सैटेलाइट बस स्टैंड से नकटिया, इन्वर्टिस तिराहा, विलयधाम, बड़ा बाईपास होते हुए आएंगी और जाएंगी। बदांयू से बरेली आने वाली रोजवेज बस बुखारा मोड़, वीरागंना चौक, बियाबनी कोठी होकर सैटेलाइट बस स्टैंड संचालित होंगी। यात्रियों और जायरीन को दिक्कत न हो। इसलिए उर्स के चलते अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। जायरीन के लिए भी बसों, ऑटो और ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है।

जानें ट्रैफिक पुलिस का रूट डायवर्जन
आला हजरत उर्स के चलते परसाखेड़ा औ‌द्योगिक क्षेत्र के वाहन ट्यूलिया अंडर पास से संचालित होंगे। ट्रांसपोर्ट संबंधी वाहनों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर से होगा। महानगर से रामपुर दिल्ली को जाने वाले वाहन मिनी बाईपास से झुमका चौराहे से जाने के बजाय बैरियर-2, विलयधाम होकर जाएंगे। दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बरेली शहर में प्रवेश करने वाले वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होकर विलयधाम, बैरियर-2 से महानगर में प्रवेश करेगें। चौकी चौराहा से दामोदर पार्क, सत्यप्रकाश पार्क, मिनी बाईपास, झुमका तिराहा तक सभी प्रकार के भारी वाहन, बस और अन्य वाहन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेंगे। हालांकि, अति आवश्यक सेवाओं वाले वाहन मिनी बाईपास से चलेंगे। बदांयू से बरेली आने वाले वाहन बुखारा मोड़ होते होकर मंजिल पर पहुंचेंगे। बदांयू से लखनऊ, पीलीभीत और नैनीताल जाने वाले वाहन बुखारा मोड़, फरीदपुर, बड़ा बाईपास होकर आयेंगे। औ‌द्योगिक प्रतिष्ठानों के वाहन रामगंगा, बुखारा मोड़, वीरागंना चौक, नटराज तिराहा, बियाबानी कोठी सैटेलाइट से होकर चलेंगे। 

यहां ठहरेंगे उर्स में आने वाले जायरीन के वाहन
उर्स-ए-रजवी में आने वाले जायरीन की बस और हल्के वाहन झुमका तिराहे से आगे जाकर निर्धारित पार्किंग स्थल बिलवा पुल से इज्जतनगर के निर्धारित पार्किंग स्थानों तक आ जा सकेंगे। इसी प्रकार बदांयू की तरफ से उर्स में आने वाली बस, हल्के वाहन, गन्ना मिल, रेलवे यार्ड, कैंट क्षेत्र में पार्किंग स्थानों तक आएंगे। विलय धाम और इन्वर्टिस तिराहा की तरफ से उर्स में आने वाली बस और हल्के वाहन कार बाजार पार्किंग सैटेलाइट से बियाबानी कोठी, बरेली क्लब होकर कैण्ट क्षेत्र की पार्किंग स्थानों तक चलेंगे। महानगर में अन्य समस्त मार्गों में यातायात सामान्य दिनों की तरह यथावत चलता रहेगा। झुमका तिराहा, मिनी बाईपास, किला पुल, चौपला, चौकी चौराहा पटेल चौक, नावल्टी, कोहाड़ापीर के मध्य जायरीन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Also Read

होमगार्डों ने मंत्री को सुनाया दर्द, जल्द समस्याओं के निस्तारण का दिलाया भरोसा

18 Sep 2024 07:52 PM

बरेली Bareilly News : होमगार्डों ने मंत्री को सुनाया दर्द, जल्द समस्याओं के निस्तारण का दिलाया भरोसा

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने बरेली कलेक्ट्रेट में बैठक की। इस दौरान होमगार्ड ने मंत्री को अपना दर्द सुनाया... और पढ़ें