जांच के बाद कार्रवाई : पाकिस्तानी महिला फर्जी कागजों से बरेली में बनी टीचर, एबीएसए ने दर्ज कराई एफआईआर जानें मामला

पाकिस्तानी महिला फर्जी कागजों से बरेली में बनी टीचर, एबीएसए ने दर्ज कराई एफआईआर जानें मामला
UPT | फाइल फोटो

Jan 17, 2025 16:04

बरेली देहात के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात (पोस्ट) महिला टीचर शुमायला खान पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। महिला टीचर पर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से सरकारी प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात होने का आरोप है। उन्होंने 2015 में नौकरी पाई थी। जांच में पता चला कि उसने निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज कूटरचित तरीके से बनवाए थे।

Jan 17, 2025 16:04

Bareilly News : यूपी के बरेली देहात के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात (पोस्ट) महिला टीचर शुमायला खान पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। महिला टीचर पर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से सरकारी प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात होने का आरोप है। उन्होंने 2015 में नौकरी पाई थी। जांच में पता चला कि उसने निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज कूटरचित तरीके से बनवाए थे। इस खुलासे के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने शुमायला को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया और उनकी सेवाएं समाप्त कर दीं। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) भानु शकर गंगवार की तहरीर पर फतेहगंज पश्चिमी थाने में शुमायला के खिलाफ अपराध संख्या 0019/25 के तहत धारा 419, 420,467, 468 और 471 में एफआईआर दर्ज की गई है। 

टीचर का पाकिस्तान में हुआ जन्म
शुमायला का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन वह अपनी मां के साथ भारत आकर रामपुर में रहने लगी। आरोप है कि यहां उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निवास प्रमाण पत्र बनवाया और बीटीसी की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद 2015 में उसकी नियुक्ति सहायक अध्यापक के रूप में हुई। जांच के दौरान, तहसीलदार सदर, रामपुर की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि शुमायला ने गलत जानकारी देकर निवास प्रमाण पत्र बनवाया था। इसके बाद में निरस्त कर दिया गया। 

जानें क्या बोले, एसपी देहात
बरेली नार्थ एसपी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। रामपुर से फर्जी दस्तावेजों को तैयार कराकर यहां पर नौकरी हासिल की। वह पिछले नौ सालों से नौकरी कर रही थी। उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस तलाश में जुट गई है।

डीएम से की गोपनीय शिकायत
शुमायला खान पाकिस्तान की रहने वाली बताई गई हैं। पिछले करीब नौ साल से सरकारी शिक्षिका के पद पर नौकरी कर रही थी। उनकी 6 नवंबर 2015 को नियुक्ति हुई थी। उसने रामपुर से फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाया था। इसके बाद उसका चयन हुआ। वह उसे फतेहगंज पश्चिमी के माधोपुर प्राथमिक स्कूल में तैनाती मिली। लेकिन इसी बीच किसी ने बरेली जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार से एक गोपनीय शिकायत की। इसके बाद पूरे प्रकरण की जांच के लिए जांच बैठाई गई। जांच में खुलासा हुआ कि रामपुर सदर एसडीएम ने शुमायला खान का निवास प्रमाण पत्र खारिज कर दिया है।

Also Read

शहर के पाश इलाके में दिनदहाड़े मौसेरे भाई को मारी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार

17 Jan 2025 06:56 PM

बरेली बरेली में पत्नी से अवैध संबंध के शक में फायरिंग : शहर के पाश इलाके में दिनदहाड़े मौसेरे भाई को मारी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार

बरेली शहर के पाश इलाके सिविल लाइंस स्थित प्रभा टॉकीज (सिनेमाघर) के पास शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी है। यहां पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में मौसेरे भाई ने अपने भाई को पेट में गोली मार दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार... और पढ़ें