सिपाही खुद को राज बताकर हिंदू किशोरी के साथ छल करता रहा। पुलिस लाइंस में बुलाकर दुष्कर्म किया। लगातार उसे ब्लैकमेल किया। पीलीभीत में तैनाती के समय किशोरी पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया...
पीलीभीत में सिपाही चांद खां बना हैवान : 'राज' बनकर हिंदू किशोरी से किया दुष्कर्म, साजिश में दूसरी पत्नी भी शामिल
Aug 04, 2024 18:23
Aug 04, 2024 18:23
युवक करता था छेड़छाड़, मदद के नाम पर लिया था सिपाही ने नंबर
पीड़ित किशोरी के अनुसार दो वर्ष पहले वह कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी। तब एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ करता था। एक दिन युवक के विरुद्ध आवाज उठाई तो शोर शराबा हुआ तो सिपाही पहुंचा। उस समय छेड़छाड़ का प्रकरण निपट गया मगर,सिपाही ने मदद के नाम पर किशोरी का फोन नंबर ले लिया था। वह अपना नाम राज बताकर अक्सर बातचीत करने लगा। बाद में प्रेम संबंध की बात में फंसाकर शादी का वादा किया।
नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म
झांसा देकर उसने पुलिस लाइंस में अपने कमरे में बुलाया। फिर नशीली कोल्ड ड्रिंक्स पिलाकर दुष्कर्म किया। उसने अश्लील वीडियो बना लिए थे, जिन्हें प्रसारित करने की धमकी देकर शोषण करता रहा। गर्भपात कराया। शादी को कहा तो टालमटोल करने लगा।
सिपाही का नाम चांद खां
उसी दौरान पता चला कि उसका असली नाम चांद खां है। विरोध करने पर वह धमकाने लगा कि धर्म परिवर्तन कर निकाह नहीं किया तो वीडियो प्रसारित कर देगा। पिछले वर्ष जबरन निकाह कराने के लिए मौलाना को भी बुला लिया था। उसकी दूसरी पत्नी गुलशन भी दबाव बनाती थी।
मुरादाबाद में हुआ है तबादला
छह महीने बाद आरोपित सिपाही का तबादला मुरादाबाद जीआरपी में हो गया। इसके बाद भी वह फोन कर ब्लैकमेल करता रहा। डेढ़ लाख रुपये मांगे, जिसमें एक लाख देने पड़े, अब 50 हजार रुपये और मांगे जा रहे हैं। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी का कहना है कि शिकायती पत्र के आधार पर रिपोर्ट लिखी है। जांच के लिए मुरादाबाद टीम भेजी जाएगी।
Also Read
15 Jan 2025 04:05 PM
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जंगली जानवरों की बढ़ती संख्या और मानव बस्तियों में प्रवेश को देखते हुए प्रशासन ने रेस्क्यू सेंटर बनाने की योजना बनाई है। सेंटर का आधा निर्माण पूरा हो चुका है, जो बाघों और तेंदुओं को स्थानीय रूप से सुरक्षा और इलाज मुहैया कराएगा। और पढ़ें