दीपावली की रात पटाखे से आईटीसी गोदाम में लगी आग : करोड़ों का माल जलकर खाक, डियो के डिब्बे फटने से स्थिति हुई भयावह

करोड़ों का माल जलकर खाक, डियो के डिब्बे फटने से स्थिति हुई भयावह
UPT | दीपावली की रात पटाखे से आईटीसी गोदाम में लगी आग

Nov 01, 2024 13:36

पीलीभीत जिले में दीपावली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब पटाखे की एक चिंगारी से आईटीसी कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई।

Nov 01, 2024 13:36

Pilibhit News : पीलीभीत जिले में दीपावली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब पटाखे की एक चिंगारी से आईटीसी कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस हादसे में गोदाम में रखा करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया। घटना खकरा मोहल्ले की है, जो शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बताया जा रहा है कि यह गोदाम पुलिस चौकी से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है। 

कैसे लगी आग?
गुरुवार शाम को दीपावली के उत्सव में आस-पास पटाखे जलाए जा रहे थे, तभी एक चिंगारी हवा में उड़ते हुए आईटीसी कंपनी के गोदाम तक पहुंच गई और गोदाम में रखे सामान में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे गोदाम में फैल गई। आग की लपटें और धुआं देखकर आस-पास के लोगों ने तुरंत गोदाम के मालिक हर्षित अग्निहोत्री को इसकी सूचना दी। मालिक ने तत्काल दमकल विभाग को भी सूचित किया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

आग बुझाने में हुई कड़ी मशक्कत
घटना स्थल पर पहुंचकर दमकल विभाग की टीम ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन गोदाम में रखे आईटीसी के विभिन्न उत्पादों, विशेषकर डियोड्रेंट के डिब्बों में आग लगने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई डियो के डिब्बे ब्लास्ट होकर फटने लगे, जिससे दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ा। कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में सफल रही, लेकिन तब तक गोदाम में रखे करोड़ों रुपये के उत्पाद जलकर खाक हो चुके थे।

गोदाम में था करोड़ों का सामान
गोदाम मालिक हर्षित अग्निहोत्री के अनुसार, गोदाम में आईटीसी कंपनी के कई उत्पाद रखे गए थे, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये में थी। गोदाम में रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं जैसे कि डियोड्रेंट, साबुन, बिस्किट, चायपत्ती आदि बड़ी मात्रा में रखी गई थीं। आग लगने के बाद अधिकतर उत्पाद जल चुके हैं, और नुकसान का सही आकलन आग पूरी तरह से ठंडी होने और स्थिति सामान्य होने के बाद ही किया जा सकेगा।



मुख्य अग्निशमन अधिकारी का बयान
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने घटना के बाद मीडिया को बताया कि गोदाम में आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। टीम ने कई घंटों तक लगातार कोशिश कर आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि दीपावली पर पटाखों के इस्तेमाल से इस प्रकार की घटनाएं होती हैं और सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की आग के संभावित स्रोतों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

क्षेत्र में शोक का माहौल
इस हादसे ने क्षेत्रवासियों को गहरा सदमा पहुंचाया है। दिवाली के दिन हुए इस भीषण हादसे से स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं। कई लोगों ने अपने घरों के पास पटाखे जलाने के दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता जताई है ताकि इस प्रकार की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।

Also Read

मुस्लिम जमात अध्यक्ष ने जताई सांप्रदायिक तनाव की आशंका,  जानें पूरा मामला

22 Nov 2024 09:33 AM

बरेली धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर रोक की मांग : मुस्लिम जमात अध्यक्ष ने जताई सांप्रदायिक तनाव की आशंका, जानें पूरा मामला

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की प्रस्तावित किलोमीटर लंबी यात्रा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सरकार से इस यात्रा पर प्रतिबंध... और पढ़ें