जंगलों के बाघों के लिए चर्चित पीलीभीत में नेपाल से भटककर आए हाथियों का आतंक छाया हुआ है। इन हाथियों ने गन्ना और गेहूं की फसलें रौंदकर किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। करीब एक सप्ताह से यह झुंड गांवों में उत्पात मचा रहा है।
बाघ, तेंदुए के बाद पीलीभीत में नेपाल के हाथियों का आतंक : गन्ना और गेहूं की फसल रौंदी, जानिए नेपाली हाथी कैसे पहुंचे...
Jan 06, 2025 14:46
Jan 06, 2025 14:46
नेपाल से भारतीय सीमा में पहुंचे हाथी
करीब एक सप्ताह पहले नेपाल से हाथियों का यह झुंड भारतीय सीमा में आ गया। सबसे पहले झुंड ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही रेंज में तबाही मचाई। बराही रेंज के बाद यह झुंड महोफ रेंज में पहुंचा। उत्तराखंड के सुरई रेंज में बाघ से हुई मुठभेड़ के बाद हाथी फिर से पीलीभीत के माला रेंज में लौट आए। अब यह झुंड गांवों में घूम रहा है और फसलों को बर्बाद कर रहा है।
गन्ना और गेहूं की फसल पर संकट
हाथियों के झुंड ने गन्ना और गेहूं की फसल को रौंदकर किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
गोयल कॉलोनी, सिरसा सरदह और नागफन इलाके हाथियों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इस कारण किसान रातों को जागकर अपने खेतों की सुरक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हाथियों को रोक पाना मुश्किल हो रहा है।
हाथियों की निगरानी के लिए टीम गठित
हाथियों को आबादी वाले इलाकों से दूर रखने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने खास कदम उठाए हैं। माला रेंज के क्षेत्रीय अधिकारी रॉबिन सिंह ने बताया कि हाथियों की निगरानी के लिए 15 सदस्यों की विशेष टीम बनाई गई है। टीम हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है और उन्हें जंगल की ओर वापस भेजने की कोशिश कर रही है।
किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ीं
हाथियों का झुंड न केवल फसलों को बर्बाद कर रहा है, बल्कि किसानों और ग्रामीणों के लिए डर का माहौल भी बना रहा है। किसानों को हाथियों से अपनी जान का भी खतरा है। प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूर रहने की सलाह दी है।
हाथियों का आतंक किसानों के लिए बड़ी समस्या बन चुका
पीलीभीत में नेपाली हाथियों का यह आतंक किसानों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है। जहां प्रशासन और टाइगर रिजर्व की टीम हाथियों पर नजर रख रही है, वहीं किसानों को हुए नुकसान की भरपाई आसान नहीं होगी। यह घटना इंसानों और वन्यजीवों के बीच संतुलन बनाए रखने की जरूरत को उजागर करती है।
ये भी पढ़े : UP News : सीएम योगी ने शौर्य सम्मान कार्यक्रम में की शिरकत, बोले-शहीदों का बलिदान समाज के लिए प्रेरणादायक
Also Read
7 Jan 2025 06:37 PM
उत्तर प्रदेश के बरेली में आवारा पशुओं की समस्या ने एक और जान ले ली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रसुइया गांव में 12 वर्षीय छात्र अंश यादव की हादसे में मौत हो गई। अंश अपने खेत से आवारा पशुओं को भगाने गया था... और पढ़ें