किसान जंगल के नजदीकी अपने खेत पर जा रहा था, तभी भालू ने उसपर हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर भालू भाग गया। जिसके बाद, वन विभाग की टीम ने घायल किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा...
पीलीभीत में भालू का हमला : किसान के पैर में किया गहरा घाव, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना
Sep 10, 2024 14:08
Sep 10, 2024 14:08
- पीलीभीत में किसान पर भालू का हमला
- ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचा वन विभाग
- क्षेत्र में भालू की निगरानी बढ़ी
किसान पर भालू ने किया हमला
दरअसल, न्यूरिया क्षेत्र के गांव मरौरी के निवासी प्रेमराज (40) ने बताया कि वह सोमवार सुबह लगभग छह बजे खेत पर फसल देखने के लिए निकले थे। जैसे ही वह खेत के पास पहुंचे, झाड़ियों से अचानक एक भालू बाहर आया और उन पर हमला कर दिया। भालू ने उनके पैर को अपने पंजों से पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना
वहीं घटना के बाद प्रेमराज ने शोर मचाया, जिससे भालू जंगल की ओर भाग गया। जिसके बाद, परिवारवालों और ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से प्रेमराज को अस्पताल पहुंचाया। घटना को लेकर, डिप्टी रेंजर शेर सिंह ने कहा कि अब क्षेत्र में भालू की निगरानी बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत में बाघ का कहर : खेत में बंदर भगाते किसान पर किया हमला, जंगल में मिला अधखाया शव
Also Read
14 Jan 2025 03:07 PM
भाई-बहन उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरेली लौट रहे थे। उसी दौरान हाफिजगंज के सेंथल मार्ग पर कर्बला के पास हादसा हो जाता है। बताया गया कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई.... और पढ़ें