पीलीभीत के दुर्गा पूजा मेले में हादसा : झूला गिरने से 7 बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर

झूला गिरने से 7 बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर
UPT | मेले में झूला टूटने से कई बच्चे घायल

Oct 10, 2024 14:07

इस हादसे में सात बच्चे घायल हो गए, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद,  तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस और परिजनों ने सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया...

Oct 10, 2024 14:07

Pilibhit News : पीलीभीत के गजरौला इलाके में 8 अक्टूबर से आयोजित दुर्गा पूजा मेले में एक गंभीर घटना हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात, जब कई बच्चे झूले पर बैठे थे, तभी अचानक झूले की रॉड टूट गई और झूला नीचे गिर गया। इस हादसे में सात बच्चे घायल हो गए, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद,  तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस और परिजनों ने सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

घायलों का हो रहा इलाज
वहीं जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल बच्चों का उपचार शुरू किया, जहां एक बच्ची की हालत गंभीर बताई गई। उसे तुरंत उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर किया गया, जबकि अन्य बच्चों का इलाज अस्पताल में ही जारी रहा। घायल बच्चों में आयुष शर्मा (10), आयशा शर्मा (11), सौरव सागर (15 और अमन वर्मा (14) सहित सात शामिल हैं।



झूला संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस घटना के तुरंत बाद, डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी अविनाश पांडे अस्पताल पहुंचे और बच्चों की हालत की जानकारी ली। इसके साथ ही गजरौला थाना क्षेत्र में आयोजित इस मेले में झूला लगाने वाली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने कहा कि दशहरा मेले के दौरान यह झूला क्षतिग्रस्त हुआ, जिससे कई बच्चों को चोटें आई हैं। प्रशासन ने झूला संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

डीएम ने दिए आदेश
इसके अलावा, डीएम ने सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही झूला संचालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं दोबारा होने से रोका जा सके। वहीं स्थानीय सूत्रों की मानें, तो यह झूला कई दिनों से मेले में चल रहा था और उसकी हालत काफी जर्जर हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय अचानक रॉड टूट गया, जिसकी वजह से झूला नीचे आ गया और यह भयंकर हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें- बहराइच में मानवता शर्मसार : 5 किलो गेहूं की चोरी के आरोप में नाबालिगों को तालिबानी सजा, माथे पर लिखा- 'मैं चोर हूँ'

Also Read

हाथों में दराती लेकर काटी फसल, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

10 Oct 2024 03:21 PM

शाहजहांपुर शाहजहांपुर के डीएम बन गए किसान : हाथों में दराती लेकर काटी फसल, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

शाहजहांपुर के डीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह किसान बनकर खेतों में फसल की कटाई कर रहे हैं। डीएम के इस अंदाज की हर कोई तारीफ कर रहा है। और पढ़ें