पीलीभीत में प्रेम में धोखा मिलने पर युवती ने खाया जहर : थाने में हालत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत  

थाने में हालत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत  
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 07, 2024 18:20

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में प्रेम में धोखा मिलने से आहत युवती ने जहर खा लिया। युवती को जैसे ही पता चला कि उसके प्रेमी ने किसी और से शादी का फैसला कर लिया है...

Nov 07, 2024 18:20

Pilibhit News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में प्रेम में धोखा मिलने से आहत युवती ने जहर खा लिया। युवती को जैसे ही पता चला कि उसके प्रेमी ने किसी और से शादी का फैसला कर लिया है, उसने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस के समझाने पर उसने खुलासा किया कि उसने थाने आने से पहले ही जहर खा लिया है। कुछ ही पलों में उसकी हालत बिगड़ने लगी। इससे थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
 
प्रेमी पर शादी का झांसा देकर धोखा देने का आरोप

पीलीभीत में प्रेमी की बेवफाई के चलते युवती ने दुनिया ही छोड़ दी। युवती का युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती का आरोप था कि प्रेमी ने उसके साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। युवती को जब प्रेमी की दूसरी जगह शादी करने की बात पता चली तो वह सीधे जहर खाकर थाने पहुंच गई और युवक पर कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस युवती को समझा ही रही थी कि युवती थाने में ही हालत बिगड़ने लगी। पुलिस कर्मियों को जब युवती के जहर खाने की बात का पता चला तो हड़कंप मच गया। युवती को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
 

 
दुपट्टे में बंधा मिला कीटनाशक
जिला अस्पताल में भर्ती के दौरान पुलिस को युवती के दुपट्टे में कुछ संदिग्ध सामग्री बंधी मिली। जांच करने पर उसमें कीटनाशक पदार्थ मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि युवती के मामले में फाइनल रिपोर्ट पहले ही दर्ज कर दी गई थी, लेकिन अन्य आरोपों की जांच की जा रही है।

Also Read

बरेली में जेई पर रिश्वत लेने का आरोप, जांच शुरू

7 Nov 2024 06:36 PM

बरेली Bareilly News : बरेली में जेई पर रिश्वत लेने का आरोप, जांच शुरू

बरेली में एक जेई पर बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है। यह रकम बेटे के खाते में ट्रांसफर कराने की बात सामने आई है। जिसके चलते अधीक्षण अभियंता (एसई) ने ने मामले की जांच शुरू कराई है। इस मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। और पढ़ें