पीलीभीत में प्रेम में धोखा मिलने पर युवती ने खाया जहर : थाने में हालत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत  

थाने में हालत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत  
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 07, 2024 18:20

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में प्रेम में धोखा मिलने से आहत युवती ने जहर खा लिया। युवती को जैसे ही पता चला कि उसके प्रेमी ने किसी और से शादी का फैसला कर लिया है...

Nov 07, 2024 18:20

Pilibhit News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में प्रेम में धोखा मिलने से आहत युवती ने जहर खा लिया। युवती को जैसे ही पता चला कि उसके प्रेमी ने किसी और से शादी का फैसला कर लिया है, उसने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस के समझाने पर उसने खुलासा किया कि उसने थाने आने से पहले ही जहर खा लिया है। कुछ ही पलों में उसकी हालत बिगड़ने लगी। इससे थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
 
प्रेमी पर शादी का झांसा देकर धोखा देने का आरोप

पीलीभीत में प्रेमी की बेवफाई के चलते युवती ने दुनिया ही छोड़ दी। युवती का युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती का आरोप था कि प्रेमी ने उसके साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। युवती को जब प्रेमी की दूसरी जगह शादी करने की बात पता चली तो वह सीधे जहर खाकर थाने पहुंच गई और युवक पर कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस युवती को समझा ही रही थी कि युवती थाने में ही हालत बिगड़ने लगी। पुलिस कर्मियों को जब युवती के जहर खाने की बात का पता चला तो हड़कंप मच गया। युवती को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
 

 
दुपट्टे में बंधा मिला कीटनाशक
जिला अस्पताल में भर्ती के दौरान पुलिस को युवती के दुपट्टे में कुछ संदिग्ध सामग्री बंधी मिली। जांच करने पर उसमें कीटनाशक पदार्थ मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि युवती के मामले में फाइनल रिपोर्ट पहले ही दर्ज कर दी गई थी, लेकिन अन्य आरोपों की जांच की जा रही है।

Also Read

मुस्लिम जमात अध्यक्ष ने जताई सांप्रदायिक तनाव की आशंका,  जानें पूरा मामला

22 Nov 2024 09:33 AM

बरेली धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर रोक की मांग : मुस्लिम जमात अध्यक्ष ने जताई सांप्रदायिक तनाव की आशंका, जानें पूरा मामला

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की प्रस्तावित किलोमीटर लंबी यात्रा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सरकार से इस यात्रा पर प्रतिबंध... और पढ़ें