उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक बार फिर दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को जान से मारने की नीयत से एसिड पिलाया...
यूपी में लव, सेक्स और धोखा : प्रेमी ने पहले बनाए शारीरिक संबंध, शादी की बात आई तो पिला दिया तेजाब
Apr 04, 2024 15:00
Apr 04, 2024 15:00
आपको बता दें कि पीलीभीत से सटे देहात क्षेत्र का यह मामला है। जहां की एक युवती का आरोप है कि मुहल्ले में रहने वाले युवक ने उसके साथ प्रेम का नाटक किया फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब वह गर्भवती हुई तो उसे दवा खिला दी और बाद में शादी से इन्कार कर दिया।
युवती को पिलाया एसिड
पुलिस को युवती ने बताया कि जब वह शादी की जिद पर अड़ गई तो युवक शादी करने को राजी हुआ। इसके बाद 18 फरवरी को उसने पानी की तरह एक तरल पदार्थ पीने को दिया। जिसे पीते ही उसके पेट में जलन शुरू हो गई। जिसके बाद परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे तो वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज हुआ। इसके बाद भी युवक कार्रवाई न करने की बात कहते हुए शादी करने को राजी हो गया।
युवती की आंतों में हुआ जख्म
युवती को जो तरल पदार्थ पिलाया गया था, उससे उसकी आंतों में जख्म हो गया। जिससे उसे अब लखनऊ में भी इलाज के लिए मना कर दिया। वह जिंदगी और मृत्यु से जूझ रही है। इंस्पेक्टर कोतवाली संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि युवती की तरफ से आरोपित युवक और उसके स्वजन के विरुद्ध दुष्कर्म, मारपीट के आरोप में प्राथमिकी लिखी है।
Also Read
11 Dec 2024 08:39 AM
बरेली के रामपुर गार्डन इलाके में एक अनोखी और खतरनाक घटना सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों और बंदरों के बीच संघर्ष हुआ। इस झड़प में एक बंदर की जान चली गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। लोग डर के मारे घरों में बंद हो गए हैं, जबकि प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद कुत्तों और बंदरो... और पढ़ें