पीलीभीत से बड़ी खबर : पुलिस एनकाउंटर में तीन खालिस्तानी आतंकवादी ढेर, दो एके-47 राइफल बरामद

पुलिस एनकाउंटर में तीन खालिस्तानी आतंकवादी ढेर, दो एके-47 राइफल बरामद
UPT | पुलिस एनकाउंटर में तीन खालिस्तानी आतंकवादी ढ़ेर

Dec 23, 2024 09:48

आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इनका संबंध खालिस्तान कमांडो फोर्स नामक प्रतिबंधित संगठन से था।

Dec 23, 2024 09:48

Pilibhit News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में आज सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकवादी मारे गए। ये तीनों आतंकवादी हाल ही में पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर हमले के आरोपी थे। आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इनका संबंध खालिस्तान कमांडो फोर्स नामक प्रतिबंधित संगठन से था।

पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के पीलीभीत जिले के पूरनपुर इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी। लेकिन आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। मुठभेड़ के दौरान तीनों आतंकी मारे गए।

अवैध हथियार बरामद
घटनास्थल से पुलिस ने दो एके-47 राइफल और एक ग्लॉक पिस्तौल बरामद की है। ये अत्याधुनिक हथियार आतंकियों के खतरनाक मंसूबों को उजागर करते हैं। अधिकारियों के अनुसार ये हथियार आतंकियों द्वारा आगामी हमलों में उपयोग किए जा सकते थे।

डीजीपी ने की कार्रवाई की सराहना
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने ऑपरेशन के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्रवाई पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में हुई। उन्होंने कहा, "पंजाब पुलिस की सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन किया गया। आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद मुठभेड़ में तीनों मारे गए। यह आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता है।"

गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हमला
गौरतलब है कि इन आतंकवादियों ने कुछ दिन पहले गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर हमला किया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हमले के बाद ये तीनों उत्तर प्रदेश भाग गए थे। पंजाब पुलिस ने उनकी तलाश में अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क साधा था।

Also Read

बरेली के एसपी ट्रैफिक ने सब इंस्पेक्टर की कार का काटा चालान, गाड़ी के शीशों पर चढ़ी थी ब्लैक फिल्म

23 Dec 2024 10:26 AM

बरेली नियम तोड़ने पर सख्ती : बरेली के एसपी ट्रैफिक ने सब इंस्पेक्टर की कार का काटा चालान, गाड़ी के शीशों पर चढ़ी थी ब्लैक फिल्म

एसपी ट्रैफिक मुहम्मद अकमल खान ने नियम तोड़ने पर विभाग के सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की। उनकी कार के शीशों पर काली फिल्म लगी हुई थी। एसपी ट्रैफिक चौपुला चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। और पढ़ें