बरेली में, विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पूर्व अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है, जिससे राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मच गई है। हिंदू समरसता बैठक में उन्होंने हिंदू दंपत्तियों को तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी, ताकि समाज मजबूत हो सके।
प्रवीण तोगड़िया का बरेली में विवादित बयान : हिंदू दंपत्तियों को तीन बच्चे पैदा करने की सलाह, बुलडोजर को बताया शांति का प्रतीक
Dec 11, 2024 10:40
Dec 11, 2024 10:40
बुलडोजर को बताया शांति का प्रतीक
विहिप संस्थापक प्रवीण तोगड़िया मंगलवार शाम को बरेली के आंवला पहुंचे। उन्होंने देर शाम बिसौली रोड स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित हिंदू समरसता बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा, पुलिस पर हमला करने वाले पत्थरबाजों को सबक सिखाने के लिए योगी जैसे नेता की जरूरत है। अब पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। तोगड़िया ने बुलडोजर को शांति का प्रतीक बताया।
चुनाव खत्म होने के बाद हम सब हिंदू
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हो सकता है कि हम चुनाव में जाति या धर्म के कारण किसी का समर्थन करें, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद हम सभी को हिंदू बनकर रहना होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया के जिन कट्टरपंथी देशों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं, वहां बहुसंख्यक समुदाय उन पर अत्याचार कर रहा है। उन्होंने कहा, "अगर हिंदू समाज को मजबूत करना है तो हर हिंदू जोड़े को तीन-तीन बच्चे पैदा करने चाहिए। इससे हिंदुओं की आबादी में कमी नहीं आएगी और हमारी ताकत बढ़ेगी।"
बयान पर खड़ा हो चुका है विवाद
इससे पूर्व भी प्रवीण तोगड़िया ने तीन बच्चे पैदा करने को लेकर बयान दिया था। मगर, उनके बयान को लेकर कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने कड़ी आलोचना की थी। उनके "तीन-तीन बच्चे" पैदा करने की सलाह को सांप्रदायिक रंग दिया गया था, जो जनसंख्या नियंत्रण की नीतियों के खिलाफ है। विपक्षी दलों ने इसे समाज को बांटने और नफरत फैलाने वाला बयान करार दिया। इसके साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और जनसंख्या नियंत्रण की नीतियों के खिलाफ बताया था।
Also Read
12 Dec 2024 01:59 AM
भरतौल को बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी में देश में द्वितीय स्थान हासिल हुआ है। यूपी से सिर्फ भरतौल ग्राम पंचायत को ही बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार की श्रेणी में चुना गया। बुधवार को विज्ञान भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह हुआ। और पढ़ें