शाहजहांपुर में सड़क हादसा : अयोध्या जा रही टूरिस्ट बस और रोडवेज बस में टक्कर, 45 श्रद्धालु घायल, 5 की हालत गंभीर

अयोध्या जा रही टूरिस्ट बस और रोडवेज बस में टक्कर, 45 श्रद्धालु घायल, 5 की हालत गंभीर
UPT | Road accident Shahjahanpur

Nov 08, 2024 17:35

जानकारी के अनुसार, यह यात्री बुधवार रात हरिद्वार से अयोध्या के लिए रवाना हुए थे और रामलला के दर्शन के बाद लौट रहे थे। हालांकि, यह हादसा सुबह मीरानपुर कटरा क्षेत्र में हुआ...

Nov 08, 2024 17:35

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में गुरुवार (7 नवम्बर) की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक टूरिस्ट बस और एक रोडवेज बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 45 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल यात्रियों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। यह दुर्घटना लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सुबह लगभग चार बजे हुई, जब टूरिस्ट बस, जो हरिद्वार से रामलला के दर्शन के बाद अयोध्या जा रही थी, अचानक रोडवेज बस से पीछे से टकरा गई।

दर्दनाक हादसे के बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया 
हादसे के बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई और यात्री घबराए हुए थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई यात्री घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा। चिकित्सकों के अनुसार, पांच घायलों की हालत गंभीर थी, जिन्हें शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 

यात्रा के दौरान हुआ हादसा  
जानकारी के अनुसार, यह यात्री बुधवार रात हरिद्वार से अयोध्या के लिए रवाना हुए थे और रामलला के दर्शन के बाद लौट रहे थे। हालांकि, यह हादसा सुबह मीरानपुर कटरा क्षेत्र में हुआ, जहां टूरिस्ट बस रोडवेज बस से टकरा गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी
हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और अधिकारियों ने इस घटना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का आश्वासन दिया है।

Also Read

अधिवक्ता के नाम से फर्जी शिकायतें, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, जांच शुरू

21 Nov 2024 06:17 PM

बरेली फर्जीवाड़ा : अधिवक्ता के नाम से फर्जी शिकायतें, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, जांच शुरू

अधिवक्ता ने घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दी। उन्होंने अपनी शिकायत में सबूत और दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। इससे यह स्पष्ट होता है कि शिकायतों में उनके नाम और हस्ताक्षर का दुरुपयोग किया गया है। और पढ़ें