यूपी के बरेली शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में खाताधारकों के बीच लाइन में लगने को लेकर विवाद हो गया।
Bareilly News : बैंक ऑफ बड़ौदा में लाइन विवाद पर मारपीट और पथराव, कई दुकानों का सामान क्षतिग्रस्त
Dec 21, 2024 14:05
Dec 21, 2024 14:05
बैंक मैनेजर ने दोनों को कराया बाहर
शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ की बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा में लाइन में लगने के चक्कर में दो युवकों में आपस में कहासुनी हो गई। यह बात इतनी बढ़ गई की दोनों ने बैंक के अंदर ही मारपीट शुरू कर दी। बैंक मैनेजर और कर्मचारियों ने दोनों को बैंक से बाहर कर दिया। बैंक के बाहर आते ही दोनों युवक आपस में पथराव करने लगे। इससे आसपास की दुकानों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और झगड़े में शामिल लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस को तहरीर का इंतजार
सुभाष नगर थाना इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया कि एक कैफे संचालक से झगड़ा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक पत्थर मारते हुए दिखाई दे रहा है। अभी किसी भी व्यक्ति ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर नहीं दी है, न ही बैंक की ओर से किसी तरह की कार्रवाई की गई है। अगर, किसी भी व्यक्ति की तरफ से तहरीर दी जाती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
21 Dec 2024 08:58 PM
मझिया गांव स्थित सम्राट अशोक बुद्ध पर्यटन स्थल सूर्यकुंड में शुक्रवार को प्रशासन ने बौद्ध भिक्षुओं को स्थापित किया, लेकिन इससे गांव और आसपास के इलाकों में नाराजगी बनी हुई है। पीएसी की मौजूदगी के बावजूद बौद्ध भिक्षुओं के समर्थकों ने दीवारों पर "जय भीम" और "नमो बुद्धाय" जैसे स्ल... और पढ़ें