Bareilly News : फतेहगंज पश्चिमी में घटिया सड़क निर्माण पर एसडीएम ने ठेकेदार को लगाई फटकार, नोटिस जारी

फतेहगंज पश्चिमी में घटिया सड़क निर्माण पर एसडीएम ने ठेकेदार को लगाई फटकार, नोटिस जारी
UPT | जांच करतीं एसडीएम

Jan 22, 2025 00:00

बरेली की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 14 गौसिया मस्जिद वाली गली में नगर पंचायत निधि से एक सड़क का निर्माण कराया गया था। मगर, यह कुछ ही दिन में उखड़ने लगी।जिसके चलते वार्ड के असद अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी। जिसके चलते मंगलवार को एसडीएम (उपजिलाधिकारी), मीरगंज जांच को पहुंची।

Jan 22, 2025 00:00

Bareilly News : बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 14 में नगर पंचायत निधि से बनी सड़क कुछ ही दिनों में उखड़ने लगी, जिससे स्थानीय निवासी असद अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग पर नाराजगी जताई। एसडीएम ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा और गुणवत्ताहीन कार्य के लिए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण में मानकों की अनदेखी की पुष्टि हुई, जिससे ठेकेदार और कार्यदायी संस्था को सड़क की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।

मोहल्ले के लोगों ने उठाए थे सवाल
फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 14 में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायतें पहले से थीं, लेकिन स्थानीय निवासियों की बातों को नजरअंदाज कर दिया गया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत की गई। सीएम ऑफिस के निर्देश पर एसडीएम मीरगंज ने निरीक्षण किया, जिसमें मानकों की अनदेखी और निम्न गुणवत्ता की पुष्टि हुई। एसडीएम ने ठेकेदार को चेतावनी दी कि सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी। कार्यदायी संस्था को भी नोटिस जारी कर निर्माण में गुणवत्ता सुधार और मानकों के पालन के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और नियमित निरीक्षण होगा।



जानें क्या बोलीं चेयरमैन
फतेहगंज पश्चिमी में पुलिस चौकी के पास की गली की शिकायत सभासद तसलीम और महेंद्र पाल शर्मा ने की थी, जिसकी जांच एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने की। एसडीएम ने नगर पंचायत के जेई को चेतावनी देते हुए सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने सीसी और इंटरलॉकिंग सड़कों का निरीक्षण कर क्षेत्रवासियों से विकास कार्यों की गुणवत्ता पर चर्चा की। नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम ने बताया कि सीसी सड़क मामले में ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है और जल्द मरम्मत कराई जाएगी। वहीं, गली के निर्माण को दुकानदारों के अनुरोध पर कराया गया था, बाकी आरोपों को निराधार बताया गया।

Also Read

अपनी पत्नी को फोन कर मांगी 5 लाख फिरौती, तीन गिरफ्तार

22 Jan 2025 12:13 AM

बरेली बरेली में प्रॉपर्टी डीलर ने रचा किडनैप का प्लान : अपनी पत्नी को फोन कर मांगी 5 लाख फिरौती, तीन गिरफ्तार

बरेली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कर्ज से छुटकारा पाने के लिए प्रॉपर्टी डीलर ने अपने 9 साथियों के साथ मिलकर किडनैपिंग का खेल.... और पढ़ें