कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज बुधवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।
Kanpur News: शहर के विभिन्न इलाकों में आज बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, कैम्प का भी आज से होगा आयोजन...
Jan 22, 2025 06:10
Jan 22, 2025 06:10
Kanpur News: कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज बुधवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।इसलिए केस्को के मीडिया प्रभारी ने ये सूचना जारी की है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा है की बिजली संबंधित कार्य पूरा होने के बाद बिजली की सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।
इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित
बता दें कि केस्को की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संबंधित मरम्मत कार्य, पोल लगाने,केवल शिफ्टिंग,ट्रिपिंग सिस्टम की टेस्टिंग,गार्डिंग और पेड़ो की छटाई जैसे कार्य आज होने है इस लिए आज शहर में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। अहिरंवा,जगतपुरवा,संजीव नगर में 10 से 5 बजे,एक्सिस कॉलेज, केआईटी में 12 से 3 बजे,बसमंडी,अफीम कोठी, डिप्टी पड़ाव में 12 से बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
आज से आयोजित होगा बिजली कैम्प
साथ ही इसके अलाव आज वाणिज्यिक और औधोगिक उपभोक्ताओं को हो रही बिल संबंधी समस्याओं के निदान के लिए केस्को की ओर से कैंप का आयोजन किया जाएगा।मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि 22 से 25 जनवरी के बीच दादानगर हेल्पडेस्क में और फजलगंज केस्को कार्यालय में 25 जनवरी को कैंप का आयोजन किया जाएगा।उपभोक्ता कैंप में आकर अपना विद्युत बिल प्राप्त कर सकते है।
Also Read
22 Jan 2025 10:05 AM
कानपुर देहात में एक बेहद दुखद घटना घटी है, जहां रिटायर्ड फौजी और उनके बेटे की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया था, जिसके कारण दोनों की मौत हो गई। और पढ़ें