Bareilly News : प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में शाहजहांपुर की स्टूडेंट ने की खुदकुशी, बीमारी से थी परेशान, जानें...

प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में शाहजहांपुर की स्टूडेंट ने की खुदकुशी, बीमारी से थी परेशान, जानें...
UPT | मामले की जांच में जुटी पुलिस।

Dec 02, 2024 23:01

बरेली में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी (निजी विश्विद्यालय) के हॉस्टल में एक और हादसा है गया है। इस बार हॉस्टल के कमरे में शाहजहांपुर की स्टूडेंट ने आत्महत्या (खुदकुशी) कर ली।

Dec 02, 2024 23:01

Bareilly News : यूपी के बरेली में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी (निजी विश्विद्यालय) के हॉस्टल में एक और हादसा है गया है। इस बार हॉस्टल के कमरे में शाहजहांपुर की स्टूडेंट ने आत्महत्या (खुदकुशी) कर ली। उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। इससे यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। हास्टल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक स्टूडेंट के कमरे से एक सुसाइड नोट और ढेर सारी दवाइयां मिलने की बात सामने आई है। मगर, सुसाइड नोट अंग्रेजी में लिखा है। स्टूडेंट अवसाद में बताई जा रही थी। जिसके चलते सुसाइड नोट में बीमारी के बारे में लिखा है। बताया जाता है कि वह काफी समय से बीमार थी। मगर, इस हॉस्टल में इससे पहले भी एक स्टूडेंट ने आत्महत्या की थी। 



सुबह पिता से फोन पर की थी बात 
शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र के बजरिया गांव निवासी निहारिका सिंह (21 वर्ष) एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीसीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। सोमवार को हॉस्टल के टॉप फ्लोर पर उसके कमरे में दूसरी छात्राओं ने उसका शव देखा, तो हड़कंप मच गया। यह जानकारी हॉस्टल इंचार्ज को दी। इसके बाद पुलिस,फील्ड यूनिट, सीओ, नायब तहसीलदार सदर समेत महिला सब इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कमरे में फंदे पर झूलता स्टूडेंट का शव नीचे उतरवाया। मृतक स्टूडेंट ने सुबह में फोन पर पिता से बात की थी। उस वक्त काफी खुश थी। मगर, दोपहर में यह कदम उठा लिया। इससे हर कोई हैरत में है।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा : हाईवे पर बच्चों से भरी बोलेरो की कार से भिड़ंत, ड्राइवर समेत कई बच्चे घायल

सुसाइड नोट में स्टूडेंट ने लिखा मम्मी पापा का शुक्रिया
बीसीए स्टूडेंट के शव के पास पुलिस को एक अंग्रेजी में सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने इस सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया। सुसाइड नोट में स्टूडेंट ने लिखा मम्मी पापा का शुक्रिया, उन्होंने मेरा इलाज कराया और मेरा साथ दिया। उनका प्यार हमें यहां तक ले आया और आगे भी ले जा रहा है। इससे पूरा मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। इसी वजह से स्टूडेंट अवसाद में बताई जा रही है। बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद स्टूडेंट के पिता अवधेश सिंह बरेली पहुंचे हैं। 

ये भी पढ़ें : लोटन निषाद के खिलाफ परशुराम स्वाभिमान सेना ने प्रदर्शन किया : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन

मूल रूप से बिहार के निवासी
मृतक स्टूडेंट निहारिका के पिता अवधेश सिंह पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। इसके साथ ही एलआईसी एजेंट भी हैं। वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। मगर, करीब 25 वर्ष से शाहजहांपुर के खुटार में कारोबार करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह ही बेटी से बात हुई थी। छात्रा के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे। मगर, पुलिस पंचनामा भरने में लगी थी।

Also Read

आंवला और बढ़रई वॉरियर की रोमांचक जीत

4 Dec 2024 08:36 PM

बरेली बरेली में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट : आंवला और बढ़रई वॉरियर की रोमांचक जीत

बरेली में आयोजित स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सुपर-16 का रोमांचक मुकाबला हुआ। आंवला ने फतेहगंज पश्चिमी और बढ़रई वॉरियर ने दीक्षित वॉरियर को हराकर शानदार जीत दर्ज की। और पढ़ें