शाहजहांपुर जेल पहुंचे राजपाल यादव : बंदियों को दिया नई जिंदगी का संदेश, सवा करोड़ शिवलिंग महायज्ञ का ऐलान

बंदियों को दिया नई जिंदगी का संदेश, सवा करोड़ शिवलिंग महायज्ञ का ऐलान
UPT | Rajpal Yadav

Nov 04, 2024 18:26

राजपाल यादव ने कहा कि यह जगह केवल एक जेल नहीं है, बल्कि सुधार गृह है, जहां बंदियों को अपने विचारों और संस्कारों पर पुनर्विचार करने का अवसर मिलता है...

Nov 04, 2024 18:26

Short Highlights
  • बंदियों से मिले राजपाल यादव
  • हास्य से सराबोर हुआ माहौल
  • 2026 में होगा सवा करोड़ शिवलिंग महायज्ञ
Shahjahanpur News : फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने सोमवार को शाहजहांपुर जिला जेल का दौरा किया, जहां उन्होंने बंदियों को प्रेरित किया। राजपाल यादव ने कहा कि यह जगह केवल एक जेल नहीं है, बल्कि सुधार गृह है, जहां बंदियों को अपने विचारों और संस्कारों पर पुनर्विचार करने का अवसर मिलता है। उन्होंने उन्हें सलाह दी कि उन्हें खुद को बदलने का प्रयास करना चाहिए ताकि वे एक बेहतर इंसान बनकर बाहर निकल सकें। इस दौरान उन्होंने कानून के महत्व पर भी जोर दिया।

अभिनेता की बातों ने किया लोट-पोट
राजपाल यादव ने यह भी कहा कि वे भविष्य में जब भी शाहजहांपुर आएंगे, जेल के परिवार से मिलना चाहेंगे। उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि बंदियों को यह प्रार्थना नहीं करनी चाहिए कि वे भी यहां आ जाएं। उनके इस हंसी-मजाक ने न केवल बंदियों बल्कि जेल अधिकारियों को भी मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए कानून का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।



अपने शिक्षक स्वयं बनें
अभिनेता ने बंदियों को यह प्रेरणा दी कि वे खुद को शिक्षक मानें और अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि जेल में बिताया गया समय चिंतन और आत्म सुधार का एक अनूठा अवसर है। अगर कोई व्यक्ति अपने अतीत को भुलाकर भविष्य में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प करता है, तो वह निश्चित रूप से सफल होगा।

सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण
बता दें कि राजपाल यादव मूल रूप से बंडा के कुंडरा गांव से हैं, जहां उन्होंने हाल ही में दीपावली का पर्व मनाया। उन्होंने कहा कि 2026 में विश्व कल्याण के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण होगा। यह आयोजन राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक होगा और इसमें पूरे रुहेलखंड के लोग शामिल होंगे।

आयोजन में सभी समुदाय के लोग होंगे शामिल
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की पूर्व योजना संत दद्दा जी महाराज द्वारा 2009 में बनाई गई थी। अब, उनकी स्मृति में यह कार्यक्रम पुनः आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी समुदाय के लोग शामिल होंगे। यादव ने प्रशासन से अनुमति प्राप्त करने के लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश एस. से भी मुलाकात की थी, ताकि इस आयोजन की सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा सकें।

ये भी पढ़ें- आगरा विश्वविद्यालय को टॉप ग्रेड की उम्मीद : शैक्षणिक मानकों में सुधार का असर, इसी सप्ताह आएगी रिपोर्ट

Also Read

अधिवक्ता के नाम से फर्जी शिकायतें, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, जांच शुरू

21 Nov 2024 06:17 PM

बरेली फर्जीवाड़ा : अधिवक्ता के नाम से फर्जी शिकायतें, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, जांच शुरू

अधिवक्ता ने घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दी। उन्होंने अपनी शिकायत में सबूत और दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। इससे यह स्पष्ट होता है कि शिकायतों में उनके नाम और हस्ताक्षर का दुरुपयोग किया गया है। और पढ़ें