शाहजहांपुर जिले के थाना सिंधौली क्षेत्र के सहोरा गांव में मंगलवार को दो समुदायों के बीच साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास किया गया।
शाहजहांपुर में मजार पर शिवलिंग रखने का आरोप : गांव में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने का किया प्रयास, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, FIR दर्ज
Sep 19, 2024 11:19
Sep 19, 2024 11:19
मजार पर शिवलिंग रखने का आरोप
रियासुद्दीन नामक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि गांव के नेवाराम और अन्य लोगों ने गांव में स्थित मजार पर तोड़फोड़ की और वहां शिवलिंग रख दिया। इस घटना के बाद माहौल बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई। रियासुद्दीन ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की गई। दूसरी ओर, नेवाराम का दावा है कि मंदिर के पास जबरन धार्मिक आयोजन का प्रयास किया जा रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया था। इस विरोध के बाद भी उनके साथ मारपीट का प्रयास हुआ।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम संजय पांडेय और सीओ पुवायां पंकज पंत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके और माहौल शांत बना रहे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रियासुद्दीन की तहरीर पर नेवाराम और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
गांव में स्थिति सामान्य
एडीएम संजय पांडेय ने बताया कि यह विवाद ग्राम समाज की जमीन को लेकर था, जिसे साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई थी। प्रशासन ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया, जिससे बड़ा विवाद टल गया। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है और पुलिस ने हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी हुई है।
कानून-व्यवस्था का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं
थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार का कानून-व्यवस्था का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शांति भंग करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
Also Read
22 Nov 2024 06:42 PM
समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव (नेताजी) का जन्मदिन शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। और पढ़ें