आयुष गुप्ता हत्याकांड : एसपी ने आरोपियों पर घोषित किया 25-25 हजार रुपये का इनाम, पीड़ित के पिता ने नेताओं पर लगाया था बचाने का आरोप

एसपी ने आरोपियों पर घोषित किया 25-25 हजार रुपये का इनाम, पीड़ित के पिता ने नेताओं पर लगाया था बचाने का आरोप
UPT | Symbolic photo

Dec 16, 2024 15:15

शाहजहांपुर के बहुचर्चित आयुष गुप्ता हत्याकांड में सदर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने फरार आरोपियों पर इनाम घोषित करने के लिए एसपी को रिपोर्ट भेजी थी। एसपी ने रिपोर्ट के आधार पर चारों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

Dec 16, 2024 15:15

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर के बहुचर्चित आयुष गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने फरार चल रहे चार मुख्य आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। एसपी राजेश एस. के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है। इससे पहले, सदर पुलिस ने शनिवार को वांछित आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किया था, जिसमें उन्हें रविवार सुबह 10 बजे तक थाने में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था।

फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा
घटना में नामजद हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वप्निल शर्मा, शेखर मौर्य, अनमोल, और अनुज अभी तक फरार हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। सदर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने फरार आरोपियों पर इनाम घोषित करने के लिए एसपी को रिपोर्ट भेजी थी। रिपोर्ट के आधार पर चारों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।



आरोपियों के घरों पर नोटिस
शनिवार को सदर पुलिस ने फरार आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किया था, जिसमें उन्हें रविवार सुबह तक हाजिर होने को कहा गया था। लेकिन दिनभर के इंतजार के बावजूद कोई भी आरोपी सामने नहीं आया।

नेताओं पर लगे आरोप 
आयुष के पिता दिलीप गुप्ता ने कुछ नेताओं पर आरोप लगाया कि वे स्वप्निल शर्मा को बचाने में मदद कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्वप्निल नेताओं की शरण में है, जिससे उसकी गिरफ्तारी में अड़चनें आ रही हैं।

समर्पण करने वाली पलक के बयान होंगे दर्ज
इस केस में हत्यारोपी प्रिंस राजपूत की पत्नी पलक ने हाल ही में न्यायालय में समर्पण किया था। पुलिस अब उसके बयान दर्ज करेगी और जरूरत पड़ने पर रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।

पुलिस का अभियान जारी
पुलिस का कहना है कि चारों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी प्राथमिकता है। सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इनाम घोषित होने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

आयुष गुप्ता हत्याकांड
2 दिसंबर को मोहल्ला श्यामतगंज गौटिया निवासी टेंट कारोबारी दिलीप गुप्ता के बेटे आयुष गुप्ता की रामलीला मैदान, ओसीएफ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का कारण प्रेम-प्रसंग बताया गया। हत्याकांड में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस मामले में सीओ सिटी पंकज पंत और एसपी राजेश एस. के नेतृत्व में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Also Read