रविवार को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार भैया दूज पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। रविवार का दिन होने के बावजूद शाहजहांपुर जेल प्रशासन ने उन बहनों के लिए विशेष मुलाकात की व्यवस्था की...
भैया दूज पर जेल में भाइयों से मिलने पहुंचीं 1050 बहनें : शाहजहांपुर जेल प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था
Nov 03, 2024 18:04
Nov 03, 2024 18:04
बहनों को नहीं कराया गया इंतजार
कारागार प्रशासन ने विशेष रूप से इंतजार को कम करने के लिए व्यवस्था की थी ताकि दूर-दराज से आने वाली बहनों को अधिक समय तक रुकना न पड़े। जैसे ही बहनें कारागार के मुख्य द्वार पर पहुंचीं, उन्हें बिना इंतजार किए भाइयों से मिलवाया गया। भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक बहन को उनके भाई से मिलने की सुविधा दी गई और कारागार में अलग-अलग डेस्क भी बनाई गईं ताकि सभी को सुविधा अनुसार मुलाकात हो सके। पेयजल और अन्य आवश्यकताओं का भी विशेष ध्यान रखा गया।
भाइयों से मिलने पहुंचीं 1050 बहनें
जेल अधीक्षक ने जानकारी दी कि सुबह 9:30 बजे तक 200 से अधिक बहनें अपने भाइयों से मिल चुकी थीं। शाम 4:30 बजे तक कुल 1050 बहनें और उनके साथ आए 245 बच्चों ने जेल में बंद अपने भाइयों से मुलाकात की। जेल प्रशासन ने भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते को सम्मान देते हुए त्योहार के मौके पर सुचारू व्यवस्था का उदाहरण प्रस्तुत किया।
Also Read
4 Nov 2024 08:47 PM
बरेली में सोमवार को अधिवक्ताओं (वकीलों) का गुस्सा फूट गया। उन्होंने बार काउंसिल ऑफिस से लेकर कलेक्ट्रेट तक विरोध में जुलूस निकाला। और पढ़ें