उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में ढाई मेला (दोहरे मेला) के आयोजन के दौरान यातायात में विशेष बदलाव किया गया है। मेला देखने आने वाले लोग अपने वाहनों से यहां...
एक बाइक पर आठ सवारी : तीन बच्चे टंकी पर, बाइक राइडर के पीछे महिला और तीन बच्चे, पुलिसवाले भी चकराए
Nov 15, 2024 14:31
Nov 15, 2024 14:31
टीएसआई ने बाइक सवार को रोका और जागरूक किया
टीएसआई दिनेश चंद्र पटेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाइक सवार को रोक लिया। जब उन्होंने बाइक पर सवार लोगों की गिनती की तो पाया कि एक बाइक पर कुल आठ लोग सवार थे। इनमें से तीन बच्चे बाइक की टंकी पर बैठे थे। वहीं बाइक पर पीछे बैठी महिला और उनके साथ तीन अन्य छोटे बच्चे भी सवार थे। एक ही बाइक पर इतनी बड़ी संख्या में लोग सवार थे और यह दृश्य देखकर टीएसआई सहित वहां उपस्थित अन्य लोग भी दंग रह गए। टीएसआई ने बाइक सवार से सख्ती से बात की और उन्हें समझाया कि बच्चों और पत्नी को बिना हेलमेट के बाइक पर बैठाना न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि इससे उनके जीवन को भी खतरा हो सकता है। टीएसआई ने बाइक सवार से कहा, "तुमने हेलमेट तक नहीं पहना है, और बच्चों की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं है। इस तरह से यात्रा करना बेहद खतरनाक है।"
बाइक सवार ने माफी मांगी और वीडियो हुआ वायरल
इस घटनाक्रम के बाद बाइक पर बैठे बच्चों ने टीएसआई से माफी भी मांगी और कुछ बच्चों ने तो टीएसआई को 'सॉरी' भी बोला। इस पूरी घटना का एक वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में टीएसआई बाइक सवार को जागरूक करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बच्चे बिना हेलमेट बाइक पर बैठे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
ट्रैफिक पुलिस ने नहीं किया चालान
हालांकि, टीएसआई दिनेश चंद्र पटेल ने बाइक सवार को चेतावनी दी और उन्हें बिना चालान के जाने दिया। उन्होंने बाइक सवार से कहा कि अगर भविष्य में ऐसी हरकत की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीएसआई ने बाइक सवार को जागरूक करते हुए यह भी बताया कि मेला जैसे अवसरों पर भारी भीड़ होती है और ऐसे में ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है ताकि कोई दुर्घटना न हो।