पति और दूसरी पत्नी ने मिलकर की पहली पत्नी की पिटाई : दीपावली खर्च के लिए मांगे रुपये, कमरे में बुलाकर मारपीट, एफआईआर दर्ज

दीपावली खर्च के लिए मांगे रुपये, कमरे में बुलाकर मारपीट, एफआईआर दर्ज
UPT | symbolic

Nov 01, 2024 11:54

पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि दीपावली के पर्व पर भरण-पोषण के लिए उसने अपने पति से रुपये मांगे थे।

Nov 01, 2024 11:54

Shahjahanpur News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके पति और उसकी दूसरी पत्नी द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि दीपावली के पर्व पर भरण-पोषण के लिए उसने अपने पति से रुपये मांगे थे। इस पर पति ने उसे कमरे में बुलाकर अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर जमकर पिटाई की। घटना के बाद महिला ने घायल अवस्था में पुलिस का सहारा लिया, जिसके आधार पर पति और उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

ये भी पढ़ें : 'बटेंगे तो कटेंगे' भाजपा का नारा नहीं : केशव मौर्य ने बताया भाषण का हिस्सा, बोले- ये है भाजपा का असली...

क्या है पूरा मामला?
पीड़िता का घर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में है, जहां वह अपनी बेटी के साथ अलग रहती है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 28 अक्टूबर की शाम को उसने अपने पति को वाट्सएप कॉल किया और दीपावली के खर्च के लिए भरण-पोषण के पैसे मांगे। पति ने उसे पैसे देने का आश्वासन दिया और उसे उसी रात 9:30 बजे सुभाषनगर स्थित एक जिम एनर्जी फिटनेस पर बुलाया। पीड़िता अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर जिम पहुंची, जहां उसका पति उसे जिम के ऊपर बने कमरे में ले गया। 

कमरे में बुलाकर पति और दूसरी पत्नी ने की मारपीट
पीड़िता ने आरोप लगाया कि कमरे में जाते ही उसका पति और उसकी दूसरी पत्नी गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। चीख-पुकार सुनकर जिम में मौजूद अन्य लोग उसकी मदद के लिए पहुंचे और उसे वहां से बाहर निकाला। महिला को इस हमले में गंभीर चोटें आईं हैं, जिनमें से कुछ चोटें उसकी चाबी से भी लगी हैं जो उसके पास थी।



पुलिस ने आरोपी पति और दूसरी पत्नी के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
इस घटना के बाद महिला ने सदर बाजार थाने में पति और उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति और उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी आरोपों की पुष्टि होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

क्षेत्र में घटना की चर्चा
इस घटना से इलाके में आक्रोश और चर्चा का माहौल है। लोग इस बात पर नाराजगी जता रहे हैं कि एक महिला को अपने अधिकारों के लिए इस तरह की प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। पीड़िता का कहना है कि उसने केवल दीपावली के खर्च के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन बदले में उसे पति और उसकी दूसरी पत्नी द्वारा इस तरह की प्रताड़ना झेलनी पड़ी। 

Also Read

अधिवक्ता के नाम से फर्जी शिकायतें, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, जांच शुरू

21 Nov 2024 06:17 PM

बरेली फर्जीवाड़ा : अधिवक्ता के नाम से फर्जी शिकायतें, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, जांच शुरू

अधिवक्ता ने घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दी। उन्होंने अपनी शिकायत में सबूत और दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। इससे यह स्पष्ट होता है कि शिकायतों में उनके नाम और हस्ताक्षर का दुरुपयोग किया गया है। और पढ़ें