बरेली शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर निवासी सलमान ने अपनी पूर्व प्रेमिका और उसके मंगेतर से बदला लेने के लिए खतरनाक प्लान बना लिया...
बरेली में पूर्व प्रेमिका के साथ मिलकर रच दी फायरिंग की कहानी : छर्रे गुदवाकर पहुंचा अस्पताल, उल्टा पड़ा दांव
Dec 02, 2024 22:11
Dec 02, 2024 22:11
सीसीटीवी कैमरों से खुला फर्जीवाड़ा
शहर के बारादरी थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को देखा। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी जांच की, तो मामला फर्जी पाया गया। गोली मौके पर चली ही नहीं थी। इंस्पेक्टर बारादरी सुनील कुमार ने मीडिया को बताया कि सलमान का जिस युवती से कई साल पहले प्रेम-प्रसंग था। उस युवती की शादी उसके ममेरे भाई से तय हो गई है। मंगेतर युवती से मिलने उसके घर गया था। वहां से लौट रहा था, तो सलमान ने उसे घेर लिया। सलमान ने पूर्व प्रेमिका के मंगेतर को जमकर पीटा। इसके बाद जब मंगेतर उसकी शिकायत करने थाने गया, तो सलमान ने खुद को बचने और प्रेमिका एवं उसके मंगेतर को फंसाने के लिए ड्रामा रच दिया।
ये भी पढ़ें : लोटन निषाद के खिलाफ परशुराम स्वाभिमान सेना ने प्रदर्शन किया : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन
एक्सरे में नहीं आई गोली
आरोपी ने कहीं से छर्रे लाकर अपने बांये हाथ में हल्का सा कट लगवा लिया। इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती हो गया। पुलिस ने जब डॉक्टर को हकीकत बताई, तो उन्होंने एक्सरे कराया। इसमें झूठ खुल गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती के मंगेतर की ओर से सलमान के खिलाफ उसे पीटने व फायरिंग की फर्जी कहानी बनाने की रिपोर्ट दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा : हाईवे पर बच्चों से भरी बोलेरो की कार से भिड़ंत, ड्राइवर समेत कई बच्चे घायल
जानें क्या बोले सीओ
क्षेत्राधिकार पुलिस तृतीय (सीओ थर्ड) एएसपी देवेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की सत्यता की जांच की जा रही है। फायरिंग की घटना झूठी है। मगर, इसमें मारपीट हुई है। दोनों में प्रेम प्रसंग की लड़ाई है। जिसके चलते झूठी कहानी रची गई है।
Also Read
4 Dec 2024 08:36 PM
बरेली में आयोजित स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सुपर-16 का रोमांचक मुकाबला हुआ। आंवला ने फतेहगंज पश्चिमी और बढ़रई वॉरियर ने दीक्षित वॉरियर को हराकर शानदार जीत दर्ज की। और पढ़ें