Bareilly News : शाहजहांपुर के शैक्षिक अनुदेशक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

शाहजहांपुर के शैक्षिक अनुदेशक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
UPT | मृतक परिवार का फोटो

Dec 20, 2024 14:22

यूपी के बरेली में शाहजहांपुर के एक शैक्षिक अनुदेशक की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके चलते परिवार में कोहराम मच गया।

Dec 20, 2024 14:22

Bareilly News : यूपी के बरेली में शाहजहांपुर के एक शैक्षिक अनुदेशक की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके चलते परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने इस घटना को हत्या बताया है। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या हादसा होने की सही बात सामने आएगी। वह एक दिन पहले शाहजहांपुर से बरेली देहात के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीमार रिश्तेदार को देखने आए थे। मगर, अगले दिन शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। 

पत्नी से बोले, दोस्त से मिलकर आया
शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के बेहटा खास गांव निवासी शैक्षिक अनुदेशक नेपाल सिंह (38 वर्ष) अपनी पत्नी के साथ गुरुवार को बरेली देहात के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के नगरीया कला निवासी अपने बीमार चचेरे भाई निर्मल सिंह को देखने आए थे। वह पत्नी को चाचा के घर छोड़कर दोस्त से मिलकर आने की बात कही। मगर, वह नहीं लौटे। जिसके चलते परिजन तलाश में जुट गए, लेकिन शुक्रवार को सिग्मा नदी के पास बाइक और शव मिला था। यह सूचना राहगीरों ने गांव में दी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की। 



परिजनों का आरोप, हत्या कर ली जान
मृतक नेपाल सिंह के परिजनों का आरोप है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह बीमार भाई को देखने आए थे। परिजनों का आरोप है कि नेपाल सिंह की हत्या की गई है।बरेली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। 

पुलिस ने जांच को सीसीटीवी भी खंगाले 
पुलिस गांव के रस्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इसके साथ ही कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। नेपाल सिंह की संदिग्ध मृत्यु ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों की मांग है कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करे और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। पुलिस का कहना है कि वे सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का प्रयास करेंगे। मगर, मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Also Read

रंजिश में 47 महीने पहले रास्ते में घेरकर मारी थी गोली, एडीजे ने सुनाया फैसला

20 Dec 2024 06:53 PM

बरेली हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा : रंजिश में 47 महीने पहले रास्ते में घेरकर मारी थी गोली, एडीजे ने सुनाया फैसला

बरेली में 47 महीने पहले हुई युवक की हत्या के मामले में एडीजे एचजेएस ने दोषी को उम्रकैद और दो लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। दोषी को उम्रभर जेल में रहने का आदेश दिया गया। और पढ़ें