बरेली में टीन शेड डालकर बनाई मस्जिद : सामूहिक नमाज पढ़ने पर सात लोग गिरफ्तार, 15 पर केस दर्ज

सामूहिक नमाज पढ़ने पर सात लोग गिरफ्तार, 15 पर केस दर्ज
UPT | मकान पर टीन शेड डालकर अस्थायी मस्जिद बनाने का मामला

Jan 19, 2025 16:43

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के जाम सावंत शुमाली गांव में एक मकान पर टीन शेड डालकर अस्थायी मस्जिद बनाने का मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की गई थी, जिसे गांव के लोगों ने ड्रोन के माध्यम से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Jan 19, 2025 16:43

Bareilly News : यूपी के बरेली देहात की बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के जाम सावंत शुमाली गांव में एक मकान में टीन शेड डालकर अस्थायी मस्जिद बनाने की बात सामने आई है। यहां जुमे की नमाज अदा की गई थी। इस घटना का वीडियो गांव के लोगों ने ड्रोन के माध्यम से रिकॉर्ड किया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस वीडियो को हिंदू जागरण मंच के एक पदाधिकारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर पुलिस और अन्य अधिकारियों से संज्ञान लेने की अपील की थी। जिसके चलते पुलिस ने वीडियो के बाद जांच पड़ताल की। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया है। इसमें सात लोगों को नामजद कर 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा हुआ है। आरोपियों में से सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि, इस कार्रवाई से लोगों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने घर में अपने-अपने धर्म के लिहाज से पूजा पाठ (इबादत) करने का अधिकार संविधान ने दिया है। 

200 वर्ग गज जमीन में डाला वीडियो
बताया जाता है कि 200 वर्ग गज जमीन पर टीन शेड डालकर प्रशासन की अनुमति के बिना सामूहिक नमाज अदा की गई। यह वीडियो बनाकर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी। जिसके चलते पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने ग्राम प्रधान आरिफ, अकील अहमद, मोहम्मद शाहिद और छोटे अहमद को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मुजम्मिल, कादिर अहमद और मोहम्मद आरिफ समेत सात नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

जिले में धारा 144 लागू 
जिला प्रशासन ने जिले में त्योहारों और आगामी गणतंत्र दिवस समारोहों को ध्यान में रखकर धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू की थी। इसके उल्लंघन के कारण यह कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि नमाज पढ़ने को लेकर गांव के दो समुदायों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों पक्षों को समझाने का भी प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

घर से नाना के साथ दवा लेने आई थी, भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला....

19 Jan 2025 05:08 PM

बरेली बरेली में किशोरी का अपहरण : घर से नाना के साथ दवा लेने आई थी, भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला....

बरेली में एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। वह घर से नाना के साथ शहर के तीन सौ बेड अस्पताल में दवा लेने आई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। उसके परिजनों ने काफी तलाश किया। मगर, कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी के मामा के बेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज... और पढ़ें