बरेली से मेरठ और लखनऊ का सफर हुआ मुश्किल : रोजा जंक्शन यार्ड में रिमॉडलिंग के चलते ये ट्रेनें कैंसिल, जानें पूरी डिटेल

रोजा जंक्शन यार्ड में रिमॉडलिंग के चलते ये ट्रेनें कैंसिल, जानें पूरी डिटेल
UPT | बरेली रेलवे स्टेशन।

Jul 08, 2024 00:57

बरेली से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस को दो से पांच अगस्त तक निरस्त किया गया है। पहले 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस को एक अगस्त से...

Jul 08, 2024 00:57

Bareilly News : उत्तर रेलवे (एनआर) के बरेली-लखनऊ रेलखंड पर स्थित रोजा जंक्शन यार्ड में रिमॉडलिंग का कार्य किया जाएगा।जिसके चलते बरेली जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को निरस्त करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके साथ ही कई ट्रेनों का संचालन भी परिवर्तित किया जाएगा। मुरादाबाद रेल मंडल के अफसरों ने मीडिया को बताया कि  बरेली से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस को दो से पांच अगस्त तक निरस्त किया गया है। पहले 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस को एक अगस्त से छह अगस्त तक निरस्त किया गया था। अब इसको एक अगस्त को बहाल कर दिया गया है। इसके साथ ही 31 जुलाई और एक अगस्त को 2.15 घंटे की देरी से चलेगी। इसके साथ दर्जन भर से अधिक ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है। 

2.15 घंटे देरी से चलेगी ट्रेन
22453 लखनऊ-मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस को 31 जुलाई से पांच अगस्त तक निरस्त किया गया था। अब 31 जुलाई और एक अगस्त को ट्रेन बहाल की गई है। यह पहले की तरह अपने निर्धारित मार्ग एवं समय सारिणी के अनुसार संचालित होगी। यह दो अगस्त से पांच अगस्त तक ट्रेन रद्द रहेगी। 

यह ट्रेन भी रहेंगी रद्द
इसके साथ ही 12369/70 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस, 12327/78 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस को लखनऊ, 04319/20 लखनऊ-शाहजहांपुर-लखनऊ मेल को बालामऊ से शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें 23 जुलाई से रद्द होंगी। 

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
15211 जननायक एक्सप्रेस 23 जुलाई से चार अगस्त तक, 15212 जननायक एक्सप्रेस 25 जुलाई से छह अगस्त, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस 31 जुलाई से पांच अगस्त, 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस एक से छह अगस्त, 14235 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 31 जुलाई से चार अगस्त, 14236 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस, 14307 प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस और 14308 बरेली-प्रयागराज एक से पांच अगस्त तक निरस्त की गई है।

Also Read

बंदरों ने छत पर रखा पत्थर गिराया तो युवक के माथे पर जा गिरा, सिर फटने से मनोज की हुई मौत

6 Oct 2024 02:00 AM

पीलीभीत पीलीभीत में बंदरों का आतंक : बंदरों ने छत पर रखा पत्थर गिराया तो युवक के माथे पर जा गिरा, सिर फटने से मनोज की हुई मौत

जिले के करेली थाना क्षेत्र के गांव बमरोली का रहने वाले 35 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र रामरतन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता... और पढ़ें