हाफिजगंज थाना क्षेत्र से गुजरने वाले बरेली - सितारगंज हाइवे पर साइड न देने पर कार सवारों ने आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर को तालिबानी तरीके से सजा…
दबंगों की गुंडई : बरेली में ट्रक ड्राइवर को तालिबानी सजा, कार सवारों ने साइड न देने पर नंगा कर पीटा, फोटो वायरल
Feb 22, 2024 18:10
Feb 22, 2024 18:10
घर लौट रहा था ट्रक ड्राइवर
आसपुर हसन अली गांव निवासी प्रदीप अपना ट्रक लेकर लभेड़ा गांव की नहर के रास्ते से घर जा रहा था। इसी दौरान एक कार लेकर कुछ लोग यहां से निकले। बताया जा रहा है कि कार सवार लोगों ने हार्न दिया। यह हॉर्न प्रदीप सुन नहीं पाया। साइड न मिलने से कार सवार लोग भड़क गए। उन्होंने थोड़ी दूर आगे चलकर ट्रक रुकवा लिया। इसके बाद ड्राइवर प्रदीप को ट्रक से नीचे खींच लिया। आरोपियों ने प्रदीप को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा, उसके कपड़े तक फाड़ डाले। अर्धनग्न ट्रक चालक हमलावरों से छोड़ने और माफ करने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपियों ने एक भी नहीं सुनी।
Also Read
20 Jan 2025 06:20 PM
बरेली में एक महिला की पति से मामूली बात पर कहासुनी हो गई। इससे खफा महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। उसका सिर शरीर से अलग हो गया। हादसे के बाद मुरादाबाद रेलवे कंट्रोल रूम ने ट्रेनों का संचालन रोक दिया। इसके बाद लोको पाय... और पढ़ें