बरेली में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार सवार रामपुर के दो दोस्तों की मौत हो गई। यह दोनों शाहजहांपुर से रामपुर की ओर जा रहे थे। मगर, इसी दौरान बड़ा बाईपास पर वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार में सवार दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
बरेली में सड़क हादसा : रामपुर के दो दोस्तों की मौत, एक की 20 दिन बाद होनी थी शादी
Nov 06, 2024 23:47
Nov 06, 2024 23:47
दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत
बुधवार देर शाम लखनऊ-बरेली-दिल्ली नेशनल हाईवे पर आलमपुर मोड़ के पास एक वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिससे रामपुर निवासी हिमांशु सिंह (26) और जागृत प्रताप सिंह (24) की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त हिमांशु की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार आलमपुर मोड़ के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में भिजवाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जो रामपुर से बरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
27 नवंबर को होनी थी शादी, परिवार में मचा कोहराम
लखनऊ वाया बरेली-दिल्ली नेशनल हाइवे पर वाहन की टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। शव को बाहर निकालना काफी मुश्किल थी। जिसके चलते पुलिस को जेसीबी बुलानी पड़ी। इसके बाद जेसीबी की मदद से कार को काटकर दोनों के शव बाहर निकाले गए। इसमें मृतक हिमांशु की शादी 27 नवंबर को होनी थी। पुलिस को कार से शादी का कार्ड भी मिला है। परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतकों की मां का रो-रोकर बुला रहे हैं।