Railways News : 10 ट्रेनों में बढ़ाई जाएंगी अनारक्षित बोगियां, सफर के दौरान यात्रियों को मिलेगी सहूलियत 

10 ट्रेनों में बढ़ाई जाएंगी अनारक्षित बोगियां, सफर के दौरान यात्रियों को मिलेगी सहूलियत 
UPT | यात्री ट्रेन

Jul 06, 2024 17:07

रेलवे ने यात्रियों को होने वाली दिक्कत को दूर करने का निर्णय लिया है। इस बार यात्रियों के लिए बरेली होते हुए पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली 10 ट्रेनों में एसी कोच की संख्या कम करके दो-दो अनारक्षित कोच लगाए जाएंगे।

Jul 06, 2024 17:07

Bareilly News : रेलवे ने यात्रियों को होने वाली दिक्कत को दूर करने का निर्णय लिया है। इस बार यात्रियों के लिए बरेली होते हुए पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली 10 ट्रेनों में एसी कोच की संख्या कम करके दो-दो अनारक्षित कोच लगाए जाएंगे। इसके साथ ही बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर में भी कोच संख्या को बढ़ाया जाएगा। इसका सीधा फायदा अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को होगा। कोरोना महामारी के बाद सावधानी बरतते हुए। अनारक्षित कोचों की संख्या घटा दी गई थी साथ ही एसी कोच बढ़ा दिए गए थे। बता दें पिछले हफ्ते रेल मंत्री ट्रेनों में अतिरिक्त अनारक्षित कोच लगाए जाने के लिए स्वीकृति दे दी।

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए अनारक्षित कोच
सोमवार से 14008/14007 आनंद विहार-रक्सौल-आनंद विहार, 14016/14015 आनंद विहार-रक्सौल-आनंद विहार, 14014/14013 आनंद विहार-सुल्तानपुर-आनंद विहार, 22420/22419 आनंद विहार-गाजीपुर-आनंद विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस व 14018/14017 आनंद विहार-रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस का संचालन दो-दो अतिरिक्त अनारक्षित कोच के साथ किया जाएगा।

बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर में भी अतिरिक्त कोच
इसके साथ ही बरेली-अलीगढ़-बरेली पैसेंजर में भी दो-दो अतिरिक्त अनारक्षित कोच लगाए जाएंगे। 04376/04375 बरेली-अलीगढ़-बरेली पैसेंजर और 04378/04377 बरेली-अलीगढ़-बरेली पैसेंजर का संचालन 22 जुलाई से 19 अगस्त तक अतिरिक्त कोचों के साथ किया जाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कुछ अन्य ट्रेनों में भी अनारक्षित श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Also Read

बंदरों ने छत पर रखा पत्थर गिराया तो युवक के माथे पर जा गिरा, सिर फटने से मनोज की हुई मौत

6 Oct 2024 02:00 AM

पीलीभीत पीलीभीत में बंदरों का आतंक : बंदरों ने छत पर रखा पत्थर गिराया तो युवक के माथे पर जा गिरा, सिर फटने से मनोज की हुई मौत

जिले के करेली थाना क्षेत्र के गांव बमरोली का रहने वाले 35 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र रामरतन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता... और पढ़ें