बरेली में सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले : शारदा और गंगा नदी कॉरिडोर जल्द बनेगा, उत्तरायण मेले का किया उद्घाटन

शारदा और गंगा नदी कॉरिडोर जल्द बनेगा,  उत्तरायण मेले का किया उद्घाटन
UPT | सीएम ने किया उत्तरायणी मेले का उद्घाटन ।

Jan 09, 2025 17:30

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को बरेली में आयोजित 29वें उत्तरायण मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, राज्य में हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी पर गंगा कॉरिडोर बनाया जाएगा।

Jan 09, 2025 17:30

Bareilly News : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को बरेली में आयोजित 29वें उत्तरायणी मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड में विकास कार्यों की जानकारी दी। बोले, राज्य में हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी पर गंगा कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके साथ ही शारदा नदी पर भी कॉरिडोर निर्माण की योजना है। इसमें काफी प्रगति हो चुकी है। सीएम ने धामी ने कहा, कि"उत्तराखंड देवभूमि में काफी विकास कार्य चल रहे हैं। बाबा केदारनाथ पर पुनर्निर्माण हो रहा है। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत काम हो रहा है। कुमाऊं क्षेत्र में जितने मंदिर हैं। उनके सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम लगातार हो रहा है। अब उत्तराखंड में पहले से ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं। हरिद्वार में मां गंगा पर गंगा कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया है। हरिद्वार और ऋषिकेश पर हम गंगा कॉरिडोर बनाएंगे।" 

बरेली क्लब में 29वां उत्तरायणी मेला शुरू
शहर के बरेली क्लब मैदान पर 9 से 11 जनवरी, 2025 तक उत्तरायणी मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले का आरंभ पारंपरिक रंगयात्रा से हुआ, जो अंबेडकर पार्क से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई मेले स्थल पर पहुंची। मेले में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें धारचूला, नैनीताल, देहरादून, अल्मोड़ा आदि स्थानों के कलाकार शामिल थे। मेले में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। यहां पहाड़ की प्रसिद्ध बाल मिठाई, बांस के अचार के साथ खानपान के अन्य सामान उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए किड्स जोन भी बनाया गया है। 

मेलों के माध्यम से संस्कृति और परंपराएं जीवित
सीएम धामी ने मेले के उद्घघाटन के दौरान उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और विकास पर जोर दिया और कहा कि ऐसे मेलों के माध्यम से हमारी संस्कृति और परंपराएं जीवित रहती हैं। उन्होंने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। मेले के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सड़क और परिवहन मंत्री अजय टम्टा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोकगीतों, नृत्यों और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैं। आयोजकों ने मेले को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर साल 29वां उत्तरायणी मेला उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाने और राज्य के विकास कार्यों की जानकारी साझा करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होता है।

डेस्टिनेशन वेडिंग और पर्यटन
सीएम बोले, उत्तराखंड सरकार राज्य को डेस्टिनेशन वेडिंग के प्रमुख केंद्र के रूप में भी विकसित कर रही है। सीएम ने कहा कि अब लोग विदेशी स्थानों पर विवाह और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की बजाय उत्तराखंड जैसे सुंदर और धार्मिक स्थलों पर अपनी खुशियां मनाएंगे। उन्होंने उत्तराखंड की हस्तशिल्प कला और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का भी जिक्र किया। इन उत्पादों की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ने की बात कही। जिससे राज्य की महिलाएं और स्थानीय कारीगर आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं।

सामाजिक और कानूनी सुधार
सीएम धामी ने राज्य में किए गए कानूनी सुधारों का भी उल्लेख किया।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया है। इसके साथ ही दंगा रोधी कानून और नकल विरोधी कानून भी बनाए गए हैं। इन कानूनों के माध्यम से राज्य में शांति और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा रही है। नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक माफियाओं को जेल भेजा गया है।

समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। मुख्यमंत्री ने इसे देवभूमि के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि यह कानून समाज में समानता और न्याय की भावना को मजबूत करेगा। सीएम ने जानकारी दी कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 28वें राष्ट्रीय खेल आयोजन की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जबकि समापन समारोह हल्द्वानी में आयोजित होगा।

Also Read

इस गलती से एटीएम से 200 की जगह निकले 500 के नोट, पैसे निकालने वालों की पुलिस कर रही तलाश

10 Jan 2025 03:22 PM

शाहजहांपुर Shahjahanpur News : इस गलती से एटीएम से 200 की जगह निकले 500 के नोट, पैसे निकालने वालों की पुलिस कर रही तलाश

एक एटीएम से 200 रुपये के बदले पांच सौ के नोट निकलने लगे। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में पैसे निकालने की होड़ मच गई...... और पढ़ें