यह वीडियो बरेली देहात की बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरस गांव का है। गांव के जलालुद्दीन ने चंद्रपाल के खेत से तुरई तोड़ ली थी। तुरई तोड़ने से खफा चंद्रपाल ने कुछ लोगों के साथ मजदूरी कर...
तुरई तोड़ने पर तालिबानी सजा : बरेली में खेत से सब्जी चुराने के आरोप में युवक को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
Aug 12, 2024 16:19
Aug 12, 2024 16:19
- बरेली में तालिबानी सजा का वीडियो वायरल
- खेत से तुरई चुराने के आरोप में युवक को पीटा
- दोनों पक्षों पर मामला दर्ज हुआ
भीड़ में शामिल लोगों ने पीटा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भीड़ में शामिल लोग जलालुद्दीन पर लात-घूंसे बरसाते रहे। उनको कोई रोकने वाला नहीं है। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला दो समुदाय से जुड़ा है।
पुलिस ने दोनों को भेजा जेलBareilly : तुरई तोड़ने पर युवक को दी गई तालिबानी सज़ा, खेत से सब्जी चुराने के आरोप में पीड़ित को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल#Bareilly #Viralvideo @bareillypolice pic.twitter.com/DDuh4tZuRV
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) August 12, 2024
इंस्पेक्टर बहेड़ी ने फोन पर बताया कि जलालुद्दीन ने चंद्रपाल के खेत से तुरई चोरी की थी। इस मामले में चंद्रपाल की तरफ से चोरी का मुकदमा दर्ज कर जलालुद्दीन को जेल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही चंद्रपाल और अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। चंद्रपाल को जेल भेज दिया है। यह मामला दो समुदायों का होने का कारण काफी तनाव है। पीड़ित पक्ष की ओर से बड़ी संख्या में लोग थाने पर एकत्र हो गए थे।
जानें क्या बोले सीओ?
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बहेड़ी में एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। पता लगा है कि खेत से तोरई चोरी करने पर उसे पीटा जा रहा है। इस मामले में पीड़ित की ओर से कुछ लोगों पर मारपीट और दूसरे पक्ष की ओर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पीएम आवास योजना : लाभार्थी दंपती को मिला विशेष सम्मान, स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे यूपी के ग्रामीण परिवार
Also Read
15 Jan 2025 06:45 PM
बरेली में बिजली लाइन की मरम्मत करते समय एक लाइनमैन करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया... और पढ़ें