युवाओं के साथ ही अधेड़ भी सोशल मीडिया की हसीनाओं (लड़कियों ) के जाल में फंस रहे हैं। यह हसीनाएं फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्स एप, ट्विटर पर दोस्ती कर युवाओं, और अधेड़ लोगों को कंगाल कर रही है। सोशल…
अलर्ट : "हसीनाओं की फ्रेंड रिक्वेस्ट से युवा कंगाल", सोशल मीडिया पर अनजान लड़कियों से न करें दोस्ती, जानें कैसे बचाएं खुद को
Mar 07, 2024 17:44
Mar 07, 2024 17:44
फेसबुक, व्हाट्स एप कर देते हैं हैक
यह ठग पहले फ्रेंड बनते हैं। इसके बाद फेसबुक, और व्हाट्स ऐप नंबर को हैक कर लेते हैं। इसके बाद दोस्तों से जरूरत बताकर रूपये भी ठगते हैं। इनके झांसे में आकर तमाम लोग ठग जाते हैं।
फर्जी साइबर क्राइम अफसर बनकर करते हैं ठगी
वीडियो बनने के बाद फर्जी आईपीएस अफसर बनकर भी लोगों को फोन किया जाता है। इनका नंबर भी ट्रू कॉलर पर साइबर क्राइम के नाम से आता है। इसके साथ ही फोटो पुलिस की वर्दी में होता है। इससे लोग फस जाते हैं। यह लोगों को फर्जी आईपीएस कार्रवाई के नाम पर भी डराते हैं।
एडिट फोटो कर वसूलते हैं रकम
अगर, इनका कोई फोन उठा ले, तो इसके बाद फोन पर बात कर कोई अश्लीलता की हरकत न करे, तब भी ये चेहरे पर नीचे का हिस्सा किसी, और का लगाकर एडिट कर ब्लैकमेल करते हैं। इसलिए ऐसे फोन को बिल्कुल न उठाएं।
यहां कर सकते हैं शिकायत
साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तुरंत 1930 नंबर पर दें। इसके साथ ही साइबर अपराध एनसीआपी पोर्टल की वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट साइबर क्राइम डॉट गवर्नमेंट डॉट इन (www.cybercrime.gov.in) पर भी शिकायत कर सकते हैं।
Also Read
26 Nov 2024 07:37 PM
बरेली में फरीदपुर-दातागंज को जोड़ने वाले पुल से ख़ल्लपुर के पास रविवार सुबह कार सवार तीन युवकों की मौत के बाद सिस्टम की नींद खुल गई है। शासन से लेकर प्रशाशन तक फिक्रमंद हुआ है। सीएम के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के बदायूं-पीलीभीत के अधीक्षण अभियंता केके सिंह ने जांच कर रिपोर्ट तैया... और पढ़ें