मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए चलाई गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तहत मंगलवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान को खूब सजाया गया था और मंडप का निर्माण किया गया था।
Basti News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 797 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, 40 मुस्लिम कन्याओं का भी हुआ निकाह
Jan 16, 2024 19:23
Jan 16, 2024 19:23
विवाहिताओं के खाते में भेजी गई 35 हजार रुपये की धनराशि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए चलाई गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तहत मंगलवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान को खूब सजाया गया था और मंडप का निर्माण किया गया था। इस दौरान विवाहिताओं के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई। हर्रैया विधानसभा के आवेदकों के लिए हर्रैया तहसील में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सोहर, गारी के बीच डीजे की धुन पर थिरके परिवार के लोग
सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधे युवक-युवतियों के परिवारीजनों की खुशी देखने लायक थी। प्रशासन की ओर से कार्यक्रम स्थल पर मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा व ढोल का भी इंतजाम किया गया था। जिसके थाप पर लोग थिरकते नजर आए और जमकर खुशियां मनाई। वहीं, महिलाओं ने सोहर व गारी गाकर विवाह की रस्मों को पूरा कराया।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम स्थल पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पांडेय, जिलाध्यक्ष भाजपा विवेकानंद मिश्रा, भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ला समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Also Read
29 Nov 2024 02:25 AM
सबदेइया गांव के पास अचानक ट्रक तेजी से आया और उसकी कार में टक्कर मार दिया। कार सड़क के किनारे जाकर पलट गई। तभी वह ट्रक दूसरी लेन में जा रहे एक दूसरे ट्रक से जा टकराया। एक अन्य कार व बाइक भी पीछे से जा टकराई। और पढ़ें