Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
Nov 29, 2024 06:00
Nov 29, 2024 06:00
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सड़क किनारे अच्छे पर्यटक सुविधाओं का होना अत्यंत जरूरी है। इस दिशा में उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी 12 टूरिस्ट सर्किट में स्थित प्रमुख स्थलों तक पहुंचने वाली सड़कों के किनारे ढाबों, मोटल्स, फूड कोर्ट जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। यह कदम पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 के तहत आवेदन करने वाले योग्य आवेदकों को 25 से 30 प्रतिशत तक की छूट का लाभ मिलेगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
मच्छरों से निपटने के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग
आगरा नगर निगम ने मच्छरों के प्रभावी नियंत्रण के लिए एक नई पहल करते हुए ड्रोन तकनीक का उपयोग शुरू किया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक निजी कंपनी ने तीन दिनों के लिए एंटी लार्वा स्प्रे और फॉगिंग के कार्य का संचालन शुरू कर दिया है। यदि यह प्रोजेक्ट सफल रहता है, तो नगर निगम और कंपनी के बीच स्थायी अनुबंध किया जाएगा। विस्तृत क्षेत्र और संसाधनों की कमी को ध्यान में रखते हुए, नगर निगम ने ड्रोन का सहारा लिया है। बीते दो दिनों में ड्रोन की मदद से शहर के विभिन्न इलाकों में तालाबों, पार्कों और नालों पर एंटी लार्वा स्प्रे और फॉगिंग कराई गई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
अयोध्या हाईवे पर ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
लखनऊ के अयोध्या हाईवे पर अक्सर लगने वाले जाम को दूर करने के लिए हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने पॉलीटेक्निक चौराहे से इंदिरा नहर तक एलिवेटेड रोड बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए फिजिबिलिटी सर्वे शुरू कर दिया गया है। सर्वे की रिपोर्ट 15 दिनों में आने की संभावना है। इस परियोजना से हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और लोगों को जाम से निजात मिलेगी। अयोध्या रोड का नहर तक का हिस्सा हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सौंपा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी के इन जिलों में एमएसपी रेट पर ज्वार-बाजरा की खरीद जारी
यूपी सरकार धान की तरह ही ज्वार खरीद भी खूब कर रही है। इसी कड़ी में ज्वार खरीद में अब तक 88.75 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। 3503 किसानों से 17749.25 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि तक 5904.55 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। सरकार के प्रयासों से इसमें निरंतर बेतहाशा वृद्धि हो रही है। सरकार ने अब तक ज्वार किसानों को 52.13 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान भी कर दिया है। वर्ष 2024-25 के लिए ज्वार खरीद चल रही है। इस वर्ष 20 हजार मीट्रिक टन खऱीदारी का लक्ष्य है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
रेलवे में नौकरी का मौका
रेलवे में नई भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने विभिन्न वर्कशॉप और यूनिट में 1700 से ज्यादा अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 दिसंबर 2024 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 27 दिसंबर 2024 है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में अप्रेंटिस पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
गोरखपुर बनेगा पूर्वांचल का इंडस्ट्रियल हब
बमुश्किल सात-आठ साल पहले तक औद्योगिक पहचान के संकट से जूझ रहे गोरखपुर ने अब पूर्वांचल के इंडस्ट्रियल हब बनने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। बीते कुछ सालों से गीडा को केंद्र में रखकर गोरखपुर निवेशकों के पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभर रहा है। इंडस्ट्री लगाने के लिए उद्यमियों की तरफ से बढ़ रही मांग के मद्देनजर गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) द्वारा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 800 एकड़ में औद्योगिक गलियारा (इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही धुरियापार में भी 5500 एकड़ में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की कार्य योजना मूर्त रूप ले रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ में घर बनाने वालों को अब करना होगा ये काम
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कदम उठाने जा रहा है। 4 दिसंबर को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में ऐसा नियम लाने की तैयारी है, जिससे 100 वर्ग मीटर या इससे अधिक क्षेत्रफल वाले भूखंड पर घर बनाने वालों को सोलर सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा। बिना सोलर सिस्टम का प्रावधान किए मकान का नक्शा पास नहीं किया जाएगा। वर्तमान में केवल 500 वर्ग मीटर या उससे बड़े भूखंडों पर सोलर गीजर लगाने का नियम लागू है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
कोहरे के कारण रेलवे ने 70 ट्रेनों को किया निरस्त
कोहरे के प्रभाव के चलते रेलवे ने 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिनमें से अधिकांश वे ट्रेनें हैं जिनमें यात्री संख्या कम थी। इन ट्रेनों को दिसंबर से लेकर मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों को केवल उनके निर्धारित मार्ग पर चलाने का निर्णय लिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के फेरे भी घटा दिए गए हैं ताकि कोहरे के दौरान ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से किया जा सके। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ, दिल्ली, काठगोदाम, ग्वालियर जैसे रूटों पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को फरवरी तक विभिन्न तिथियों पर रद्द कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने भी दिसंबर से फरवरी तक कई ट्रेनों को रद्द किया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर