चुनाव ड्यूटी न करने वालोंं पर ग‍िरी गाज : बस्ती में मतदान के दौरान गायब 6 कर्मचारियों को डीएम ने किया सस्‍पेंड, कमेटी की गठ‍ित

बस्ती में मतदान के दौरान गायब 6 कर्मचारियों को डीएम ने किया सस्‍पेंड, कमेटी की गठ‍ित
UPT | Loksabha Chunav

May 27, 2024 00:04

छठे चरण के मतदान में चुनाव ड्यूटी ना करने वालों के खिलाफ डीएम बस्‍ती ने कड़ी कार्रवाई की है। जहां मतदान ड्यूटी में लगाए गए 6 कर्मचारि‍यों को बिना किसी सूचना के गायब रहना काफी महंगा पड़...

May 27, 2024 00:04

Basti News : छठे चरण के मतदान में चुनाव ड्यूटी ना करने वालों के खिलाफ डीएम बस्‍ती ने कड़ी कार्रवाई की है। जहां मतदान ड्यूटी में लगाए गए 6 कर्मचारि‍यों को बिना किसी सूचना के गायब रहना काफी महंगा पड़ गया। इस मामले में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी कर्मचार‍ियों को  तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही इनके ख‍िलाफ व‍िभागीय कार्रवाई के भी निर्देश द‍िए हैं। 

यह है पूरा मामला
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक के दौरान कर्मचार‍ियों के चुनाव ड्यूटी में ब‍िना बताए गायब रहने के मामले में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों में से एक पति या पत्नी मतदान ड्यूटी पर तैनात थे, उन्हें किसी भी कार्रवाई से मुक्त कर दिया जाए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने जानकारी दी कि गायब हुए 6 कर्मी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें एएआरओ सदर, तहसीलदार सदर, एबीएसए सदर और डीसी मनरेगा शामिल हैं।

कमेटी देगी र‍िपोर्ट   
यह कमेटी जांच करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कमेटी की रिपोर्ट संतोषजनक होगी, तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि, अभी तक उनकी सैलरी मूलवेतन पर ही दी जा रही है। बैठक में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि गायब कर्मचारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से बाधित कर मूल वेतन पर ही दिया जाए। बैठक में परियोजना निदेशक राजेश झा, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉक्टर राजमंगल चौधरी भी उपस्थित थे।

Also Read

बस्ती में युवक की हरकतों से परेशान होकर लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

21 Jan 2025 11:02 PM

बस्ती छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग ने उठाया बड़ा कदम : बस्ती में युवक की हरकतों से परेशान होकर लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के हाथा बुजुर्ग गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 16 वर्षीय किशोरी ने युवक द्वारा बार-बार परेशान किए जाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। और पढ़ें