जिले में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एपीएनपीजी कॉलेज, शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज, खैर इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एक परीक्षा केंद्र पर औसतन 500 परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी है।
बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 : बस्ती में छह केंद्रों पर होगा एग्जाम, तैयारियां पूरी
Jun 07, 2024 19:23
Jun 07, 2024 19:23
- एपीएनपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय प्रताप सिंह को बनाया गया जिले में परीक्षा का नोडल
- परीक्षा केंद्र पर हर कमरे में 24 अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार परीक्षकों की लगाई गई है ड्यूटी
छह केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा
जिले में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एपीएनपीजी कॉलेज, शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज, खैर इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एक परीक्षा केंद्र पर औसतन 500 परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
एपीएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य परीक्षा के नोडल
एपीएनपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय प्रताप सिंह को जिले में परीक्षा का नोडल बनाया गया है। परीक्षा केंद्र पर हर कमरे में 24 अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें कि, अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की दो कॉपी प्रिंट करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन के दौरान अभ्यर्थी ने जो फोटो अपलोड की थी, उसी फोटो को प्रवेश पत्र में फोटो चिपकाने के स्थान पर लगाना है। हस्ताक्षर की जगह अपने हस्ताक्षर करने होंगे। प्रवेश परीक्षा के दिन अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र की एक प्रति परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षक को देनी होगी।
Also Read
23 Nov 2024 03:01 PM
सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना क्षेत्र के डफालीपुर पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार मछलियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गई... और पढ़ें