ऑथर Asmita Patel

बस्ती में दिवाली पर विवाद : पटाखा फोड़ने से रोका तो बुजुर्ग महिला पर किया कातिलाना हमला, गांव में तनाव का माहौल

पटाखा फोड़ने से रोका तो बुजुर्ग महिला पर किया कातिलाना हमला, गांव में तनाव का माहौल
UPT | पीड़ित महिला

Oct 31, 2024 17:16

उनकी दादी घर के बाहर बैठी थीं, तभी युवक शराब के नशे में घर के दरवाजे पर पटाखे फोड़ने लगा। मना करने पर युवक ने गालियां दीं...

Oct 31, 2024 17:16

Basti News : बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में शराब के नशे में धुत एक युवक ने बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर मारपीट और उत्पात मचाया। घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग महिला ने युवक को घर के बाहर पटाखे फोड़ने से रोका। इस पर भड़के युवक ने गाली-गलौच करते हुए बुजुर्ग महिला पर हाथ उठाया और फिर घर में घुसकर भी हंगामा किया, जिसमें महिला और उनकी 16 वर्षीय पोती घायल हो गईं।

पीड़िता और पोती पर हमला
पीड़िता की पोती ने जानकारी दी कि उनकी दादी घर के बाहर बैठी थीं, तभी युवक शराब के नशे में घर के दरवाजे पर पटाखे फोड़ने लगा। मना करने पर युवक ने गालियां दीं और बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। जब तक घर के अन्य सदस्य संभल पाते, उससे पहले युवक ने घर में घुसकर भी उत्पात मचाया। जिससे घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पोती को भी चोटें आईं।

गांव में तनाव का माहौल
घटना के बाद आरोपी युवक के एक रिश्तेदार ने पीड़िता के भाई को फोन पर धमकियां दीं और गंदी गालियां भी दीं। यह बातचीत रिकॉर्ड होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है और लोग दहशत में हैं। 

पुलिस ने कहा- आरोपियों को जेल भेजा जाएगा
घटना की जानकारी मिलने पर सोनहा थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्रा ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। उन्होंने कहा, "आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की टीम लगातार गांव में गश्त कर रही है।" पुलिस ने पीड़िता और उनकी पोती को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करवाई है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Also Read