बस्ती में मजदूर की मौत मामले में सात पर केस दर्ज : तलाब में मिला था शव, परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस की कार्रवाई

तलाब में मिला था शव, परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस की कार्रवाई
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 10, 2024 01:38

बस्ती में मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। कलवारी थानाक्षेत्र के थन्हवा मुड़ियारी गांव में तालाब से मिले मजदूर के शव को लेकर शनिवार को...

Nov 10, 2024 01:38

Basti News : बस्ती में मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। कलवारी थानाक्षेत्र के थन्हवा मुड़ियारी गांव में तालाब से मिले मजदूर के शव को लेकर शनिवार को परिजन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। हंगामा करते हुए परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंच गए। परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से पहले हत्या का केस दर्ज करने की शर्त रखी।



इस सूचना पर एएसपी ओपी सिंह और सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर गांव के ही सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

क्या है पूरा मामला...
थन्हवा मुड़ियारी गांव का रहने वाले जितेंद्र गौतम, जो एक मजदूर था, बुधवार शाम करीब 5 बजे घर से फोन पर बात करते हुए निकला था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे आसपास खोजने की कोशिश की। गुरुवार को परिजनों ने कलवारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार सुबह गांव के पश्चिम स्थित कैंदहवा ताल के पास शौच के लिए गए गांव के लोगों ने जितेंद्र का शव तालाब में उतराते हुए देखा। शव को बाहर निकालने पर उसके दाहिने हाथ में मोबाइल और बाएं हाथ में हवाई चप्पल मिली।

ये भी पढ़ें : Prayagraj News : यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी ने फर्जी टीटीई को दबोचा, इतने पैसे लेकर बना रहा था स्लीपर का टिकट

अवैध संबंधों में हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी, चमेली देवी ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति का गांव की एक महिला से प्रेम संबंध था, जिसकी वजह से उनकी हत्या करवाई गई। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर गांव की शशिकला, सुरेश, मुनिरका, पुष्पावती, अखिलेश, राज बब्बर समेत सात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : सरसावा एयरपोर्ट से जुड़ेंगे चार नए शहर : जल्द शुरू होंगी नई हवाई सेवाएं, प्रशासन ने भेजा शासन को प्रस्ताव

Also Read

14 साल से ले रहा था वेतन, विभाग ने की कार्रवाई

12 Nov 2024 08:48 PM

बस्ती बस्ती में फर्जी प्रधानाध्यापक का पर्दाफाश : 14 साल से ले रहा था वेतन, विभाग ने की कार्रवाई

हर्रैया तहसील में एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात फर्जी प्रधानाध्यापक का मामला सामने आया है। विभागीय जांच के दौरान इस शख्स की पहचान फर्जी शिक्षक के रूप में हुई... और पढ़ें