Prayagraj News : यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी ने फर्जी टीटीई को दबोचा, इतने पैसे लेकर बना रहा था स्लीपर का टिकट

यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी ने फर्जी टीटीई को दबोचा, इतने पैसे लेकर बना रहा था स्लीपर का टिकट
UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Nov 10, 2024 01:01

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज छिवकी स्टेशन से होकर गुजरने वाली मैसूर एक्सप्रेस में जीआरपी ने फर्जी टीटीई पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में सफर कर रहे...

Nov 10, 2024 01:01

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज छिवकी स्टेशन से होकर गुजरने वाली मैसूर एक्सप्रेस में जीआरपी ने फर्जी टीटीई पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से युवक धौंस जमाकर वसूली कर रहा था। संदेह होने पर यात्रियों ने इसकी शिकायत की। जिसके बाद जीआरपी ने शनिवार को युवक गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।



स्लीपर में जगह दिलाने की कही बात
जीआरपी ने बताया कि 8 नवंबर की रात में वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 22688) के एस-3 कोच में मिर्जापुर के रहने वाले यात्री मुनव्वर अली और मोहम्मद कैफ जनरल टिकट लेकर मिर्जापुर से बिल्लारी जाने के लिए ट्रेन से यात्रा करने के लिए चढ़े थे। ट्रेन में मिर्जापुर के रहने विजय कुमार सरोज फर्जी टीटीई बनकर इन दोनों यात्रियों से मिला। उसने जनरल टिकट देखकर स्लीपर में जगह दिलाने की बात कही। दोनों से 500-500 रुपये की वसूली की और जनरल टिकट को स्लीपर का टिकट बना लिया। इस बीच यात्रियों ने फर्जीवाड़ा करने वाले युवक के बारे में टीटीई को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा : श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, सेवा शिविरों ने बढ़ाई श्रद्धा की भावना

आरोपी विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फर्जीवाड़ा सामने आने पर जैसे ही वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंची फर्जी टीटीई यानी आरोपी विजय कुमार को जीआरपी के हवाले कर दिया गया। जीआरपी ने नैनी का रहने वाले लक्ष्मण प्रसाद सोनकर की शिकायत पर फर्जी टीटीई विजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पकड़े गए विजय ने जीआरपी से बताया कि वह रेलवे में कर्मचारी है। उसके पास से हेल्पर का कार्ड मिला लेकिन उसकी तैनाती कहां है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। जीआरपी ने बताया कि कार्ड में जगह का नाम नहीं है। इसकी जांच की जा रही है कि वह असली कर्मचारी है या फर्जी कार्ड बनवाया है।

ये भी पढ़ें : गंगा स्नान मेले को लेकर यशवीर महाराज की चेतावनी : हिंदुओं की पूजा का सामान न बेचे विशेष समुदाय के दुकानदार
 

Also Read

मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

22 Nov 2024 06:36 PM

प्रयागराज प्रयागराज महाकुंभ 2025 : मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने के लिए अहम कदम उठाए हैं। सरकार ने मेले में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कई कड़े प्रतिबंध और दिशा-निर्देश जारी किए हैं... और पढ़ें