बंद स्कूल में प्रबंधक की हत्या : जलती लाश मिलने से मचा हड़कंप, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

जलती लाश मिलने से मचा हड़कंप, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
UPT | परिजनों से पूछताछ करती पुलिस

Jan 09, 2025 17:20

बस्ती जिले के धौरहरा गांव में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विद्यालय के प्रबंधक की हत्या कर दी गई और उसके बाद शव को जलाया गया...

Jan 09, 2025 17:20

Basti News : बस्ती जिले के धौरहरा गांव में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विद्यालय के प्रबंधक की हत्या कर दी गई और उसके बाद शव को जलाया गया। गुरुवार सुबह कुछ ग्रामीण जब वहां से गुजर रहे थे, तो उन्होंने जलती हुई बॉडी देखी और शोर मचाया। इसके बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई, जो जलती हुई बॉडी को बुझाने में जुट गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि हत्यारोपी शव को जलता हुआ छोड़कर भाग गए।

जानें पूरा मामला
यह घटना बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव की है। जामवंत शर्मा, जो श्रीमति प्रयागराजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक थे, अपने परिवार के साथ यहीं रहते थे। कॉलेज पिछले पांच सालों से बंद था और बिल्डिंग अब खंडहर में तब्दील हो चुकी है। सुबह करीब 5 बजे जामवंत शर्मा टहलने के लिए निकले थे और उन्हें गांव के कुछ लोगों ने जाते हुए देखा था। लेकिन वह फिर लौटे नहीं और जब सुबह 8 बजे कुछ ग्रामीण कॉलेज के पास से गुजरे तो वहां जलती हुई बॉडी देखी।



ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
ग्रामीणों ने जब जलती हुई बॉडी देखी तो तुरंत शोर मचाया और लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई और वहां पहुंचने के बाद आग बुझाई गई। जब शव को पहचानने का प्रयास किया गया, तो पता चला कि यह जामवंत शर्मा की बॉडी थी। पुलिस की टीम, जिसमें एसपी ओपी सिंह, सीओ सदर सत्येन्द्र भूषण और अन्य अधिकारियों के साथ फोरेंसिक टीम भी शामिल थी, उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से एटीएम कार्ड और चप्पल भी बरामद हुई, जो मामले की जांच में अहम सुराग हो सकती हैं।

परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
परिजनों ने शव के जलाने को हत्या की साजिश बताया है। उनका कहना है कि आरोपियों ने शव को जलाने की कोशिश की, ताकि किसी भी प्रकार का सबूत न मिले। जब कुछ ग्रामीणों ने आहट सुनी, तो हत्यारे अधजला शव छोड़कर भाग गए। पुलिस ने पत्नी महिमा शर्मा की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। वहीं, जामवंत शर्मा की बेटी और पत्नी ने भी पुष्टि की कि जलने वाली बॉडी उनके परिवार के सदस्य जामवंत शर्मा की थी, क्योंकि उनके गले में चाबी का गुच्छा और चप्पल भी वही थी।

प्रबंधक पर हत्या का था आरोप
पुलिस के मुताबिक जामवंत शर्मा पर दस साल पहले एक डॉक्टर की हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वह जेल भी गए थे। इस कारण पुलिस हत्या के मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है और यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह घटना व्यक्तिगत रंजिश के कारण हुई या फिर किसी और कारण से। फिलहाल, पुलिस को मामले की गहराई से जांच जारी रखी है।

ये भी पढ़ें- जेल में न दवा न खाना : गैंगस्टर कोर्ट में पेश होकर बोले सपा विधायक रमाकांत यादव, सरकार पर लगाया आरोप

Also Read

जनशिकायतों के निस्तारण में पहले स्थान पर यूपी का ये जिला,  17 थानों ने किया बेहतर काम

9 Jan 2025 05:59 PM

सिद्धार्थनगर Siddharthnagar News : जनशिकायतों के निस्तारण में पहले स्थान पर यूपी का ये जिला,  17 थानों ने किया बेहतर काम

सिद्धार्थनगर को आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में दिसंबर 2024 की प्रदेश स्तरीय मासिक रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है... और पढ़ें